Home > स्थानीय समाचार > आदर्श व्यापार मंडल की बैठक में बनी व्यापार बचाने की रणनीति

आदर्श व्यापार मंडल की बैठक में बनी व्यापार बचाने की रणनीति

13 जुलाई से लखनऊ की बाजारों में होंगे ष्व्यापारी जागरूकता सम्मेलन-संजय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल लखनऊ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में जेसी गेस्ट हाउस निराला नगर में हुई बैठक में लखनऊ नगर एवं जिले के सभी प्रमुख बाजारों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना एवं व्यापारियों के शुभंकर भामाशाह के चित्र पर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर हुई बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राजधानी के व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने बचाने एवं उनका उत्पीड़न रोकने तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने की रणनीति बना।बैठक में संगठन के पदाधिकारियो ने वर्तमान में परंपरागत व्यापारियों के व्यापार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण आ रही चुनौतियों एवं जीएसटी के विषयों को प्रमुखता से उठाया बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा व्यापारियों के व्यापार को बचाना, बढ़ाना एवं उनके मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना संगठन का प्रथम उद्देश्य है ।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल आज राजधानी सहित प्रदेश में व्यापारियों के विश्वास का केंद्र है ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी बढ़ जाती है उन्होंने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा बैठक में व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से 13 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक बाजार में ष्व्यापारी जागरूकता सम्मेलन आयोजित करने तथा बाजारों में स्थानीय पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ प्रतिमाह मासिक बैठक करने तथा व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने के लिए प्रत्येक बाजार में उड़नदस्ते का गठन करने तथा व्यापारियों के व्यापार को बचाने और बढ़ाने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाने की कार्य योजना तैयार की गई। संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को ऋण की आवश्यकता होगी संगठन उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण की व्यवस्था करने में सहयोग करेगा तथा बाजारों में व्यापार को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर व्यापार मेला एवं कार्निवल का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *