Home > स्थानीय समाचार > अब एएनएम के टेबलेट पर होगी गाँव की कुंडली

अब एएनएम के टेबलेट पर होगी गाँव की कुंडली


लखनऊ। अब स्वास्थ्य विभाग में औक्सिलरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) भी टेबलेट चलाएंगी | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं | पत्र में निर्देश दिये गए हैं कि यह टेबलेट Health and Wellness Centre (HWC), Non Communicable Disease(NCD) व Integrated Disease Surveillance Program(IDSP) एप्लीकेशन के संचालन हेतु केवल अधिकृत एएनएम को उपलब्ध कराये जाएँगे |
स्वास्थ्य योजनाओं की गाँव में क्या-क्या प्रगति हो रही है इसकी एक रिपोर्ट एएनएम बनाती है इस पूरी रिपोर्ट को एक रजिस्टर में दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाता है | इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है | अब ऐसा कुछ नहीं होगा | ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अब सारी जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध रहेगी | टेबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है | गोपनीयता रखने के लिए प्रत्येक टेबलेट का अपना एक आइएमईआई नंबर होगा ताकि यह एप किसी अन्य मोबाइल व अन्य टेबलेट पर काम न कर सके |
इस योजना के तहत एएनएम को टेबलेट में सारी जानकारियाँ दर्ज करानी होंगी | टेबलेट में अनमोल एप में एएनएम को अपने प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी दर्ज करनी होगी | उन्होने किन गाँव का भ्रमण किया है, कहाँ कहाँ अपनी सेवाएँ दी हैं, कितने योग्य दंपत्ति हैं, गर्भवती व धात्री महिलाएं तथा बच्चे हैं | बच्चे किस श्रेणी के हैं , कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ है और किनका होना है, गाँव में कौन सा रोग फैला है, कितने लोग बीमार हैं, इससे संबन्धित जानकारियाँ टेबलेट में दर्ज करनी होंगी | इस संबंध में एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाये |
इस एप के माध्यम से एएनएम लाभार्थियों के लिए कार्ययोजना/ ड्यूलिस्ट तैयार कर समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगी | यह टेबलेट केवल एएनएम को ही दिया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *