Home > स्थानीय समाचार > 1800 बच्चों की फीस माफ कर अभिभावकों को पहुंचाई राहत ——-*

1800 बच्चों की फीस माफ कर अभिभावकों को पहुंचाई राहत ——-*

मोहनलालगंज, निगोंहा के बाद नगराम मे भी हुई सराहनीय पहल—
मोहनलालगंज, लखनऊ। वैश्विक माहमारी से बचने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दौरान जहां आम आदमी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ऐसे में नामी गिरामी स्कूल अभिभावकों पर फीस वसूली का दबाव बना रहे वहीं नगराम के अनैया गांव स्थित पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधन तंत्र ने कॉलेज में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं की तीन माह की फीस माफ कर अभिभावकों को बड़ी राहत पहुंचाने का कार्य किया है।
नगराम के अनैया गांव स्थित पंचशील इण्टर कॉलेज के
मैनजिंग डायरेक्ट शिवम मिश्र ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन तंत्र ने ग्रामीण अंचल में भी उत्कृष्ट शिक्षा के उच्च मापदंडों को स्थापित कर आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ कर एवं उनका सर्वागीण विकास करता चला आ रहा है। इसीलिए वर्तमान समय में कोरोना माहमारी के कारण देश मे लागू हुए लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में पढ़ाई कर रहे सभी 1800 छात्र-छात्राओं की फीस माफ कर मानवता की मिशाल पेश की। फीस माफी की बात अभिभावकों को पता चलने पर दर्जनों अभिभावकों ने फोन पर मैनेजिंग डायरेक्टर को धन्यवाद दिया।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *