Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकास खण्ड मनकापुर की ग्राम पंचायत मदनापुर में उचित दर विक्रेता चयन में शासनादेश की हुई अनदेखी,,

विकास खण्ड मनकापुर की ग्राम पंचायत मदनापुर में उचित दर विक्रेता चयन में शासनादेश की हुई अनदेखी,,

अवध की आवाज जिला संवाददाता: वी के सिंह,,

गोंडा। जनपद गोण्डा के विकास खण्ड मनकापुर की ग्राम पंचायत मदनापुर में उचित दर राशन दुकान के चयन प्रक्रिया में जमकर की गई धांधली की शिकायत भूतपूर्व सैनिक राम उजागर शुक्ला द्वारा उप जिलाधिकारी मनकापुर एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अपनाई गई चयन प्रक्रिया औऱ आरक्षण दोनों को शासनादेश के विरुद्ध बताया हैं क्योंकि ग्राम पंचायत मदनापुर प्रधान पद अनारक्षित था इसलिए कोटा भी अनारक्षित होना चाहिये लेकिन वर्तमान प्रधान श्री वंशराज पासवान अपने सगे भाई को कोटा दिलाने के लिए सीट ही अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित करवा दी तथा दोपहर दिन में डुग्गी मुनादी करवा कर उसी दिन 2 बजे अपने भाई हंसराज को कोटेदार चयनित करवा लिया। मौके पर मौजूद ब्लाक के अधिकारी भाजपा मण्डल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्री जनार्दन वर्मा की वज़ह कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। नियमों के विपरीत अपनाई गई कोटा चयन प्रक्रिया से ग्रामीण लोगों में आक्रोश व्याप्त है कोटे की इस तरह चयन प्रक्रिया से मदनापुर के क्षेत्र निवासी लोग नाराज व असंतुष्ट हैं और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *