Home > पूर्वी उ०प्र० > उपजिलाधिकारी के आदेश पर शांतिभंग की धारा में पांच लोगों का चालान मधुबन

उपजिलाधिकारी के आदेश पर शांतिभंग की धारा में पांच लोगों का चालान मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील मुख्यालय पर कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन किया था। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने पांच लोगों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगऊपुर में संचालित कोटे की दुकान के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली के साथ अधिक दाम लेने व इसका विरोध करने पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील में प्रदर्शन करते गेट बंद कर ताला जड़ दिया था। उपजिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने राकेश पुत्र रामकृपाल, नंदलाल पुत्र रामजतन, लालबहादुर पुत्र सीताराम, हरी पुत्र गुदरी, शिवनारायण पुत्र भोला यादव को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। इस मामले में उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह का कहना है कि कोटे की दुकान को निलंबित करने की रिपोर्ट विभाग को भेंज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *