Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मुहर्रम त्यौहार को लेकर खोडारे पुलिस हुई सतर्क

मुहर्रम त्यौहार को लेकर खोडारे पुलिस हुई सतर्क

खोडारे गोण्डा। कोविड 19 के मद्देनजर व उच्चाधिकरियो की निर्देशानुसार मुहर्रम त्यौहार को लेकर खोडारे पुलिस हुई सतर्क कस्बा खास चौराहा बना पुलिस छावनी में तब्दील बताते चलें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत कस्बा खास स्थित दरगाह कदम रसूल सरीफ स्थान को एहतियात के तौर पर चारो तरफ खोडारे पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आने जाने वाले लोगो को कोविड 19 के तहत फेसमास्क हेलमेट ,ट्रिपल सवारी तथा फोर व्हीलर वाहन में बैठे सीट वेल्ट फेस मास्क सहित अन्य विन्दुवों पर चेकिंग किया गया और ई चालान व कोविड 19 के अनुपालन न करने वालो पर जुर्माना वसूल किया गया तथा आने जाने वालों को आने जाने का कारण पूछा और साप्ताहिक लॉक डाउन में बिना जरूरी कारण के न घूमने की हिदायत दिया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर ,क्षेत्राधिकारी मनकापुर ,प्रभारी निरीक्षक खोडारे प्रमोद कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी मनकापुर सत्येन्द्र वर्मा सहित पीएसी बल पुलिस बल मौजूद रहे ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर बीती रात्रि गस्त के दौरान बनगवा व गौरा चौकी के बीच समसा पुर पुल के पास बैठा अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा शक होने पर गस्त की नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक सत्येन्द्र वर्मा ने दौड़ाकर पकड़ा तो उसकी पहचान इनायतुलह उर्फ तन्नू पुत्र हमीदुल्लाह निवासी मढ़वा खुर्द थाना खोडारे का हुवा तलासी के दौरान एक अदद तीन सौ पन्द्रह अवैध तमंचा और दो अदद जिंदा कारतूस मिला पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया इस गिरफ्तार टीम में का0नितिन यादव ,धर्म बीर सिंह मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *