Home > पूर्वी उ०प्र० > मऊ > बी पी एस कालेज ने शिक्षा क्षेत्र मे अमिट पहचान कायम किया…………

बी पी एस कालेज ने शिक्षा क्षेत्र मे अमिट पहचान कायम किया…………

मधुबन(मऊ) | क्षेत्र के तकरीबन तीन दर्जन वित् विहीन माध्यमिक विद्यायलयों में बी पी एस इण्टर कालेज मधुबन के छात्रों ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान कायम करने का गौरव हासिल किया है।जहां के छात्रो ने कुशल शिक्षको के निर्देशन में प्रदेश व देश स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर विद्यालय के नाम को रोशन करने का गौरव हासिल किया है।
वर्ष 2009 से संचालित उक्त विद्यालय प्रति वर्ष हाई स्कूल व इण्टर की बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत गुणवतायुक्त परीक्षा परिणाम के लिए क्षेत्र के प्रवुद्ध नागरिको में सुर्खियों मे बना हुआ है।छात्रो की वौद्धिक दक्षता व प्रखरता का परीक्षण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मानकों से निर्धारित किए जाने की परम्परा है।इस विद्यालय के मेधावी छात्र सौरव मल्ल आशुतोष मल्ल व हमजा उस्मानी ने भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय(I.M.U)प्रतियोगी परीक्षा में सम्मानजनक रैंक हासिल किया व B.H.Uके B.Sc प्रवेश परीक्षा मे मनीष,अस्दुल्लाह तथा B.A  में पल्लवी शर्मा,आयुषी सिहं ने प्रवेश प्राप्त कर विद्यालय की गुणवता को रेखांकित किया।गत् वर्ष M.B.B.S में दामोदर विश्वकर्मा ने K.G.M.C वअस्दुल्लाह ने आजमगढ़ मेडिकल कालेज मे प्रवेश हासिल कर अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन करने का गौरव अर्जित किया।विदित हो कि विद्यालय के प्रवन्धक ठाकुर राम नारायन सिंह एक कुशल शिक्षक के साथ पठन पाठन व अनुशासन के हिमायती हैं।प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रावैधिक प्रतियोगी परीक्षा(पालिटेक्निक)2017 में इस विद्यालय के दो दर्जन छात्रों नें सफलता हासिल किया जिसमें इण्टर की परीक्षा में सम्लित छात्र राजन सिहं ने 88 रैंक व हाई स्कूल की परीक्षा में सम्लित छात्र अनुराग सिहं 90 रैंक हासिल कर विद्यालय की महता व गुणवता को रेखांकित किया हैं।इसी क्रम में प्रदेश स्तरीय विद्या ज्ञान परीक्षा 2017 में अनन्या बर्नवाल,तनु त्रिपाठी व एकीकृत छात्रवृति परीक्षा में ब्लाक स्तर पर सर्वाधिक अंक किशन यादव व सत्यम सिहं ने प्राप्त कर अपनी मेधा शक्ति का परचम फहराया।उक्त विद्यालय के छात्रों ने प्रदेश व देश स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने से गदगद प्रबुद्ध नागरिक व अभिभावक शिवजी सिहं ,डा.कैलाश मौर्य,भगवान सिहं,राज बहादुर सिहं,भगत सिहं,राघवानन्द पाण्डेय,यस.पी.सिहं ने विद्यालय के शैक्षणिक विकास की सराहना करते हुए उतरोतर प्रगति की शुभकामना ब्यक्त किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *