Home > पूर्वी उ०प्र० > खेलेंगे जमकर स्वच्छता के दम पर न्याय पंचायत परसूपुर मधुबन

खेलेंगे जमकर स्वच्छता के दम पर न्याय पंचायत परसूपुर मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन (मऊ)- फतहपुर मंडाव ब्लाक अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय ओडीएफ ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को न्याय पंचायत परसूपुर के ग्राम सभा तिनहरी के प्राथमिक विद्यालय के मैदान में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह,जयप्रकाश चतुर्वेदी खण्ड विकास अधिकारी दोहरीघाट व डीके श्रीवास्तव थाना प्रभारी निरीक्षक मधुबन रहे। मुख्य अतिथियों के उपस्थिति में ध्वजारोहण कर ओडीएफ ओलंपिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे तिनहरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किये। मुख्य अतिथियों के दिशानिर्देश में खेल संपन्न हुआ। खेल का आयोजन तिनहरी, परसूपुर, सिहासन, परासी नारायण के ग्राम प्रधानों के सहयोग से किया गया। जिसमें दौड़, कुश्ती, कबड्डी, रस्साकशी, गोल फेक आदि खेलों का आयोजन कराया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जनपद में 6 जनवरी 2019 से 26 जनवरी 2019 तक ओडीएफ ओलंपिक प्रतियोगिता चलाई जाएगी । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है । राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के द्वारा देश के हर प्रदेश को शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । यह खेल बच्चों द्वारा कराया जा रहा है। खेल खेल ही में स्वच्छता का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है और इनके द्वारा ही समाज एक नया रूप लेगा । “खेलेंगे जमकर स्वच्छता के दम पर” जब तक हम स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। इसीलिए स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। हमें स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का निर्माण करना है, और प्रदेश को शौच मुक्त कराना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने बच्चों समेत सभी मौजूद लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। हम अपने आसपास कोई गंदगी नहीं करेंगे और साफसफाई कर अपने गांव को एक सुन्दर गांव बनायेंगे। वहीं बच्चे कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित रहे और अपने प्रतिभा को पेश कर सभी को चौकाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश चंद्र, न्याय पंचायत व क्षेत्र को सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *