Home > पूर्वी उ०प्र० > जुलाई/कवच अभियान के सफल संचालन के लिए समापन समारोह में रिसोर्स पर्ससन्स को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित

जुलाई/कवच अभियान के सफल संचालन के लिए समापन समारोह में रिसोर्स पर्ससन्स को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित

सवांददाता


बलरामपुर। बालिका सुरक्षा जागरूकता जुलाई अभियान/कवच समापन कार्यक्रम अपर उप जिलाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। समापन समारोह में जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि जुलाई अभियान/कवच कार्यक्रम के तहत 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित कवच कार्यक्रम के तहत महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जनपद के 195 विद्यालयों को कवर किया गया तथा जनपद में कुल 21,114 बच्चियों को बालिका सुरक्षा संबन्धी विषयों पर प्रशिक्षिकों द्वारा जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बालिका किसी भी प्रकार के मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न को छुपाये नहीं, कोई भी व्यक्ति यदि परेशान करता है तो उसकी सूचना तत्काल अपने परिवार, विद्यालय और पुलिस को दे ताकि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही हो सके।
इस अवसर पर सीओ सिटी कर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयांे में बच्चियों को 100 डायल, 1090, की जानकारी दी गई। बच्चियों को चुप्पी तोड़े खुलकर बोले, स्लोगन से जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चियों को जागरूक करने की जिम्मेदारी अध्यापको की भी है, अभिभावक को चाहिए कि वह लड़के तथा लड़कियों में भेदभाव न करें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चियों को समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है, यदि बच्चियों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए, तो बच्चियां हर क्षेत्र में आगे जा सकती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 01 अगस्त 14 अगस्त तक यूनीसेफ एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों/अध्यापिकाओं को बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण प्राप्त कर अध्यापक गण बालिकाओं की मदद करने में सक्षम होंगे।
कार्यक्रम में अपर उप जिलाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कवच अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुलिस विभाग के थाना रेहरा बाजार उमेश वाजपेयी उप निरीक्षक, रामानन्द मौर्य हेड कान्सटेबल, सत्यप्रकाश यादव कान्सटेबल, चन्द्र कला गौतम महिला कान्सटेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
महिला कल्याण विभाग प्रदीप कुमार द्विवेदी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, बलरामपुर, रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र, दीपिका तिवारी जिला समन्वय महिला शक्ति केन्द्र, राधिका मिश्रा जिला समन्वयक, ममता द्विवेदी सुगमकर्ता, नेहा श्रीवास्तव सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन, बलरामपुर और महिला सामाख्या प्राची, शकुन्तला एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से उमेश पाण्डेय प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज, इटईरामपुर गैण्डास बुजुर्ग, कान्ती देवी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, उतरौला, सहायक लेखाकार कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर व बेसिक शिक्षा विभाग श्रुति श्रीवास्तव सहायक अध्यापिका उच्च विद्यालय, घोसियार, रेशू पाण्डेय सहायक सहायक अध्यापिका उच्च विद्यालय इमिलिया, नीलम सिंह वार्डेन कस्तूरबा बालिका विद्यालय, देहात, बलरामपुर, मंजरी त्रिवेदी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बजरडीह, ममता यादव वार्डेन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गैण्डास बुजुर्ग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अपर उप जिलाधिकारी ने समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य में इसी तरह से कार्य करने की सलाह दी और कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जनजन तक संदेश जाए ताकि किसी भी महिला को असुरक्षा महसूस न हो।
इस अवसर पर अपर एसडीएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, पीडी अनिल कुमार, सीओ सिटी कर्मवीर सिंह, महिला थाना इंस्पेक्टर ममता सिंह, डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद, विधिक प्राधिकरण बाबू मनोज कुमार, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, प्रदीप कुमार, कौशलेन्द्र कुमार मिश्रा, करुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी व अन्य लोग मौजूद रहे।
——————————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *