Home > पूर्वी उ०प्र० > इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता–

इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता–

रिपोर्टर संतोष गुप्ता
बलरामपुर | पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलरामपुर पुलिस द्वारा इनामी अपराधी व विभिन्न जिलों में अपराध में नामित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। यूपी गैंगस्टर अधिनियम में थाना हर्रेया में वांछित अपराधी कल्लू पुत्र अख्तर निवासी होमपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया,इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रुपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरैया संजय नाथ तिवारिउ0नि0धर्मराज यादव,हेड कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार यादव,कांस्टेबल भोला सिंह व राज कुमार शामिल थे।अपराधी की गिरफ्तारी 13 जनवरी को शाम को हुई थी। दूसरे अभियुक्त विनोद उर्फ कोयलू पुत्र घिराऊ निवासी छझवा थाना मोतीगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया गया,थाना कोतवाली नगर मुकदमा संख्या 18/2019 धारा 379 अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना के लिए उपनिरीक्षक जगतराम मौर्य के पास आया,जिसको गिरफ्तार कर जब पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा कई जनपदों में चोरी,लूट,गैंगस्टर आदि कई अपराधों को कबूल जो कई जनपदों में अपराध करना पाया गया।अभियुक्त से 5000 रुपये नकद व एक अदद चाकू नाजायज़ बरामद हुआ,अभियुक्त पर बलरामपुर में 3,प्रयागराज में 4,गोण्डा, अमेठी,और सुल्तानपुर में 1एक एक मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *