Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा शहर से सटे कटहाघाट रोड पर स्थित पूज्य बाबा श्री बोधी दास इंटर कॉलेज में 6 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया जिसका समापन 27 नवम्बर को सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण ट्रेड में कुम्हार, बढ़ई, लोहार, हलवाई, राजमिस्त्री, दर्जी आदि कार्यों को शामिल करके 06 ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया गया। कुल मिलाकर 600 लोगों को दिनाँक 22.11.2021 से 27.11.2021 तक 06 दिन का प्रशिक्षण दिलाया गया। जिसमें दर्जी-200, हलवाई-200, बढ़ई-100, लोहार-50,राजगीर मिस्त्री-25, कुम्हार-25,यानि कुल मिलाकर 600 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग एच. पी सिंह मुख्य अतिथि रहे जिनके हाथों से प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण देकर सम्मानित किया। 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेड वार प्रशिक्षण दिया गया। वहीं जब प्रशिक्षणार्थियों से इस बात की जानकारी की गई कि आपको प्रशिक्षण के दौरान क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। जिस पर प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि दोपहर में भोजन व ट्रेड के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त हुई है जो आगे जीवन मे काम आएगी। कार्यक्रम समापन के अवसर पर उपायुक्त उद्योग राम मिलन, सांख्यिकी अधिकारी उद्योग एच.पी मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग संदीप कुमार सरोज, सहायक प्रबंधक मिट्ठूलाल यादव सहित शासन द्वारा नामित यूपीकान संस्था लखनऊ के तरफ से कार्यक्रम समन्वयक नरेन्द्र तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *