Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > तिहरे हत्याकाण्ड की घटना में संलिप्त षड़यंत्रकारी

तिहरे हत्याकाण्ड की घटना में संलिप्त षड़यंत्रकारी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। दिनांक 24.11.2021 को थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मो0 शिवनगर इमलिया गुरूदयाल में एक ही परिवार के तीन लोगो की हत्या की घटना घटित हुई थी जिसमें सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज व पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा मय पुलिसबल के साथ तत्काल मौके पर पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु एस0ओ0जी0/सर्विलांस सहित पुलिस की 12 टीमें गठित कर भिन्न-भिन्न जनपदों के लिए रवाना की गयी थी तथा डॉग स्क्वॉड व फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक को0नगर व गठित टीमों को यह निर्देश दिए गये थे कि घटना में हर बिन्दु पर गहनता से जांच किया जाए कि मुख्य अभियुक्त के अलावा अगर अन्य भी कोई सह अभियुक्त सम्मिलित हो तो उसके बारे में भी जानकारी कर प्रभावी कार्यवाही किया जाए। घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के द्वारा भी किया गया तथा उनके द्वारा भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक को0नगर द्वारा घटना की गहनता से जॉच पड़ताल की गयी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त शत्रुघन पुत्र मुक्तिनाथ नि0 ग्राम रूदौली थाना निचलौल जनपद महराजगंज को आज दिनांक 27.11.2021 को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से गहनता से पूछतांछ की गयी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं तथा अशोक कुमार (मुख्य अभियुक्त) आपस में घनिष्ठ मित्र है, मैं भी रेलवे विभाग गोण्डा में गैंगमैन के पद पर नियुक्त हॅू तथा अशोक कुमार के साथ ही नौकरी करता हॅू। अशोक कुमार जिस लड़की की हत्या किया है वह उस लड़की से बहुत प्यार करता था तथा शादी करना चाहता था लेकिन लड़की व उसके परिवार वाले शादी करने से मना कर दिए थे जिससे वह काफी परेशान रहता था तथा उसने मुझसे लड़की व उसके पूरे परिवार की हत्या करने की बात बतायी थी जिसकी प्लानिंग वह काफी दिनों से कर रहा था। विगत 15 दिनों से वह बैंक से काफी पैसा निकाला था जिसका प्रयोग घटना से पूर्व किया था व बाद में भी करने वाला था। मैं उसके कहने पर उसके साथ जाकर घटना में प्रयुक्त ऑनलाईन/ऑफलाईन सामानों को खरीदवाया था। उसने घटना कारित करने से पूर्व एक नया सिम लिया था इसकी हमे जानकारी थी एंव सम्पूर्ण घटना की भी जानकारी हमें पहले से थी। मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 व अन्य गठित पुलिस टीमों द्वारा उसके मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है तथा कई अन्य टीमें भिन्न-भिन्न प्रान्त/जनपदों में भी दबिश दे रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *