Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सिपाही पर महिला ने 4000हजार रिश्वत लेने।का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र।

सिपाही पर महिला ने 4000हजार रिश्वत लेने।का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र।

सिपाही के खिलाफ पीड़ित महिला ने कार्रवाई करने की की फरियाद
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। जनता के दुख दर्द समस्या को निवारण निस्तारण करने वाली मित्र पुलिस पर यथा कदा उंगलियां उठती रहती है खाकी की बदनाम करने उसका गरिमा स्वाभिमान गिराने से नहीं चूकते मित्र पुलिस वर्दी धारी।
जिसका मिशाल थाना मोती गंज पुलिस चौकी कहोबा पर तैनात एक कांस्टेबल और पीड़िता पक्ष से जुड़ा है आरोप है की दोपक्षो के बीच जमीनी बिवाद को लेकर झगडे में सिपाही ने एक पक्ष से मामला रफा-दफा करने कराने के नाम पर बतौर 4000हजार रूपये खर्चा के नाम पर ले लिया पीड़ित का काम भी नहीं किया उपर से सिपाही दे रहा है धमकी।
पीड़िता सावित्री पत्नी बेकारू निवासी गांव मुसापुर थाना मोती गंज द्वारा
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना के अनुसार अपनी ब्यथा दर्शाते हुए कहा कि उसका मैका कहोबा चौकी क्षेत्र के बघेलवा गांव में है हमारे सगे भाई शेष राम,चेत राम पुत्र गण छोटे लाल है जिनका पडौसी नक्कन,बिफई पुत्र गण बुधराम से जमीन रास्ता को लेकर झगड़ा अरसा पहले से चल रहा है मैं दिनांक24/11/2021को मैयके आई थी उसी बीच फिर हमारे भाई और बिपक्षी के बीच बिवाद शुरू हो गया।जिसकी सुचना पर कहोबा पुलिस आई जिसमें मामले को बैठाने के लिए मेरे भाई से कांस्टेबल ,आकाश वर्मा, ने‌ रूपये मांगे और कहां रूपया दे दोगे तो तुम्हारा फ़ाइनल करा दिया जायेगा साथ ही विपक्षी को सबक सिखा देंगे दोबारा तुम लोगों के तरफ आंख उठाकर देखेगा भी नहीं। मेरे भाइयों के पास रूपया नहीं था इस लिए मेरे भाइयों ने मुझसे रूपया मांगा मैंने 4000हजार रुपया 24नवम्बर को दे दिया सिपाही ने अगले दिन चौकी पर आने को कहा जिसपर हमारे भाई तथा हम लोग पुलिस चौकी कहोबा गये। हम लोगों ने पूछा क्या हुआ साहेब जिसपर कांस्टेबल आकाश वर्मा भड़क गए और मेरे भाइयों को धमकाने लगे मैंने कहा साहेब जब रूपया मांगा काम निपटाने के लिए यहां बुलाया अब काहे नाराज हो।जिसपर आकाश वर्मा ने मुझे धमकाया तथा अपशब्द गालियां देते हुए कहा तुम्हारा यहां क्या है क्यों आईं हो नेता मत बनो वर्ना सारा नेतापन यहां निकाल दिया जायेगा। पुलिस से उलझना ज़बान चलाना भारी पड़ेगा और मुझै धक्का मार कर भगा दिया। उपरोक्त तथ्यों की समुचित जांच तथा दोषी कांस्टेबल आकाश वर्मा के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *