Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सावन के तीसरे सोमवार पर घारीघाट खोडारे के शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की

सावन के तीसरे सोमवार पर घारीघाट खोडारे के शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज

खोड़ारे गोंडा। सावन के तीसरे सोमवार को विकास खंड बभनजोत के एस आर इंटरकालेज घारीघाट गोंडा के प्रांगण में स्थानीय युवाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिव आराधना की गई, 20 जुलाई को सावन महीने का तीसरा सोमवार है। सावन के महीने में सावन सोमवार का विशेष महत्व होता है। तीसरे सावन सोमवार पर विशेष रूप से सोमवती अमावस्या का भी विशेष संयोग बना हुआ है।जिस कारण से इस सावन सोमवार का महत्व और भी बढ़ गया है।ऐसे में शिव भक्तों का उत्साह दूना है सावन सोमवार के दिन शिव मंदिरों में बड़ी भीड़ रहती है लेकिन इस वर्ष कोरोना संकटकाल के कारण ज्यादातर मंदिरों में बहुत ही कम लोग जलाभिषेक करेंगे।हालांकि इस दौरान लोग अपने-अपने घरों में रहकर विधिवत रूप से सावन सोमवार पर भोलेनाथ की पूजा-आराधना जरूर करते हैं। मान्यता है सावन के महीने में शिव आराधना करने से सभी तरह की मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री दशरथ यादव, दिनेश यादव,शिव कुमार गुप्ता, रिंकू यादव, रमेश कुमार यादव, डॉ हरिकेश सिंह,अमर चौरसिया, रोहित नेता, सुभाष भंडारी, राकेश सिंह, रोहित महतो,इंदर यादव, मस्तराम आदि शिव भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *