Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण में भारी खेल

सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण में भारी खेल

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां जिला प्रशासन मौन

सुरेश कुमार तिवारी
कहांबा चौराहा गोण्डा। एक तरफ शासन व जिला प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का जोर जोर से ढिंढ़ोरा पीटा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संबंधित अधिकारियों के मिलीभगत व बंदरबांट के चलते सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विकास खण्ड पंडरी कृपाल अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कानूनगो अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में पंचायत भवन का आधा अधूरा निर्माण कराकर छोड़ दिया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लाखों रुपए खर्च करने के बाद शौचालय के दरवाजे में ताला लटकने से ग्रामवासी खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं। आक्रोशित ग्रामवासियों ने बताया कि पंचायत निर्माण में लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है। सामुदायिक शौचालय बनने के बाद आज तक ताला लटकने से समस्त ग्रामवासी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं व सामुदायिक शौचालय में सेफ्टी टैंक बाहर बना ही नही है यदि अन्दर बना है तो मानक विहीन है। लोगों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय को स्वयं सहायता समूह के सुपुर्द किया गया या नही और समर सेबुल की धनराशि निकाला गया या नही जो जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *