Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > रुद्रगढ़ नौसी गौ आश्रय केंद्र में पशुओं के मरने की खबर पर हुई बड़ी कार्यवाही।

रुद्रगढ़ नौसी गौ आश्रय केंद्र में पशुओं के मरने की खबर पर हुई बड़ी कार्यवाही।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। क्षेत्र का बहुचर्चित गौ आश्रय केंद्र रुद्रगढ़ नौसी में पशुओं के मरने की खबर को संज्ञान में लेकर खण्ड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह सुबह 10 बजे आश्रय केंद्र की हकीकत देखने पहुंचे।अधिकारी ने स्वयं फोन करके अपने आने की सूचना प्रधान सिकरेटरी को दी,तथा आश्रय केंद्र पर उपस्थित होने को कहा,काफी देर इन्तजार के बाद प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।इस अनुशासनहीनता पर खण्ड विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पशुओं के मरने की वजहों की जानकारी ली।जिसपर सकमकाये प्रधान ने बताया की बैरिकेटिंग का कार्य पूरा न होने की वजह से पशुओं की श्रेणी अलग नही की जा सकी है।इसलिए उदण्ड पशुओं के हमले से कमजोर पशुओं की मौत हो रही है।जिसपर खण्ड विकास अधिकारी ने तत्काल उपस्थित कर्मचारियों को इस समस्या का निदान बताते हुए,गाय और साँड़ों को अलग अलग करने का निर्देश दिया तथा अपने सामने ही इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।उन्होंने चेतावनी दी है, कि यदि आश्रय केंद्र में पशुओं के मरने की सूचना मिली तो प्रधान सहित संचालन समिति मौतों की जिम्मेदार होगी और पशु क्रूरता अधिनियामों के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच करने पर उसमे कमियां पाई गयीं, इसके साथ स्टॉक रजिस्टर मांगे जाने पर ग्राम सभा सचिव रजिस्टर नही दे सके, इस पर भी विकास खण्ड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग क्या कर रहे हैं मेरे समझ में सबकुछ आ चुका है।आगे से अब संचालन में लापरवाही सामने आती है तो किसी को बख्सा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *