Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रशासन डीजे पर लगाएं रोक धम धम की आवाज से आमजन लोगों को हार्ट अटैक होने की आसंका

प्रशासन डीजे पर लगाएं रोक धम धम की आवाज से आमजन लोगों को हार्ट अटैक होने की आसंका

गोंडा। प्रशासन को डीजे बाजे पर रोक लगाना चाहिए क्योंकि शहर हो या देहात हो सड़कों पर डीजे बाजे की आवाज धम धम से पास से निकलने वाले नव युवक लोग पुरुष हो या महिलाएं की डीजे की आवाज से हार्ट अटैक होने की संभावना बढ़ जाती है ग्राम सभा विद्या नगर के राम धीरज वर्मा ने बताया कि जब हमारे पास से डीजे बाजे धम धम की आवाज करके निकलता है तो हमारा कलेजा धक-धक होने लगता है लगता है जैसे अभी चक्कर आ जाएगा हमको दुकान बंद करके दूर जाना पड़ता है यह है ध्वनि प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण जानलेवा होता है लेकिन इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन जान करके भी बेजान हो कर बैठे हुए हैं। प्रशासन को सख्त आदेश देना चाहिए डीजे बजाने वाले मंडली को क्योंकि डीजे धमक धमक की आवाज एक प्रकार से जानलेवा बाजा है इससे लगभग 40 साल से लेकर के 60साल के उम्र के लोग बहुत प्रभावित होते हैं। उन लोगों की इस ध्वनि प्रदूषण से अर्थात डीजे बाजे के ध्वनि प्रदूषण से जान जाने की भी संभावना बनी रहती है इसी तरह ग्रामसभा वीरेपुर के दद्दन सिंह ने भी बताया कि डीजे बाजा जब धम्मक धम्मक की आवाज करता हुआ पास से गुजरता है तो वृद्ध व्यक्ति डर जाते हैं और कांपने लगते हैं इसलिए इस ध्वनि प्रदूषण डीजे बाजा को प्रशासन का सख्त से सख्त निर्देश हो इसे तत्काल बंद किया जाए जिससे नवयुवक से लेकर के बुजुर्ग तक लोग सभी पुरुष महिला डीजे की धमक धमक की आवाज से प्रताड़ित होते हैं क्योंकि डीजे जब भी पास गुजरेगा पास से तो बहुत तेज की आवाज के साथ गुजरता है आपको बता दें कि कल की बात है धीरज वर्मा जो कि विधानगर बाजार में दुकान करते हैं उनके दुकान के पास से डीजे बाजा बजते हुए गुजरा तो उनकी दुकान ही हिलने लगी काउंटर हिलने लगा और वह अंदर जाकर बैठ गए सरकार को प्रशासन को खतरनाक डीजे बाजे को बंद करने का सख्त से सख्त निर्देश निर्देश देना चाहिए जिससे आम जनमानस नवयुवक या वृद्ध व्यक्ति लोग सकून से अपना जीवन यापन कर सकें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *