Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लॉक डाउन के चलते पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध शराब बनाते समय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा

लॉक डाउन के चलते पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध शराब बनाते समय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। लॉक डाउन के निगरानी करने निकले क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण व बिक्री के रोकथाम हेतु मोतीगंज पुलिस द्वारा टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत दो व्यक्तियों को अवैध शराब बनाते समय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा।पकडे गये व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया, कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव कांस्टेबल आशुतोष शर्मा महिला कांस्टेबल सीमा सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग अवैध कच्ची शराब बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस देखकर भागना चाहा जिन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। पकडडी गई महिला से पूछने पर अपना नाम रीता देवी पत्नी राजू सोनकर निवासी पिपरा-भिटौरा थाना मोतीगंज जनपद गोंडाऔर दूसरी महिला ने अपना नाम पिटना पत्नी धर्मराज निवासी ग्राम पिपरा-भिटौरा थाना मोतीगंज जनपद गोंडा बताया। इन दोनों महिलाओं के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध कच्ची शराब बनाने का उपकरण तथा मौके से भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। दोनों लोगों को थाने लाकर अपराध संख्या 111/2020 धारा 60/60 (2)आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *