Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक गोंडा ने विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिसबल के साथ किया फ्लैग मार्च

पुलिस अधीक्षक गोंडा ने विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिसबल के साथ किया फ्लैग मार्च

आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करने तथा चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का दिया संदेश,,
जिला ब्यूरो चीफ गोंडा विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। पुलिस अधीक्षक ने शहर क्षेत्र के दुकानदारों, राहगीरों, बच्चों व युवाओं को मतदान में बढचढ कर भाग लेने की अपील भी किया। पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कर जहां आम जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना का एहसास कराया तो वही दुकानदारों, राहगीरों, बच्चों व युवाओं/महिलाओं को मास्क व सेनीटाइजर का हरदम प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की, साथ ही यह भी बताया की मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने पुरुष/महिला/युवा मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित भी किया तथा चिन्हित क्रिटिकल/वर्नेबल मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर समस्त कमियों को शीघ्र पूर्ण कराने के सख्त निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिए, दुराचारियों को रेड कार्ड जारी करने के भी निर्देश दिए। गोण्डा पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से शहर क्षेत्र के क्रिटिकल/वर्नेबल मतदान केन्द्रो पर नजर भी रखी जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा, क्षेत्राधिकारी सदर, प्र0नि0 को0 नगर व पैरा मिलिट्री व पुलिस फोर्स के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *