Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पिता को पीटकर घर से निकालने वाले पुत्र पर एसपी ने वजीरगंज मे मुकदमा दर्ज करवाकर बेघर पिता को कराया पुनर्वासित

पिता को पीटकर घर से निकालने वाले पुत्र पर एसपी ने वजीरगंज मे मुकदमा दर्ज करवाकर बेघर पिता को कराया पुनर्वासित

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिल से दिया धन्यवाद
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम उदयपुर ग्रंट के रहने वाले श्याम बिहारी पुत्र मतऊ ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थनापत्र दिया और बताया कि उसके पांच बेटे हैं जिसमें उसका मंझला बेटा अमरसिंह व उसकी बहू उसको बहुत परेशान करते हैं विरोध करने पर अमरसिंह उसे मारता-पीटता है तथा उसे घर से निकाल दिया है।अमर सिंह ने अप्रैल माह में उसे इतना मारा कि उसका पैर टूट गया था,आए दिन होने वाली मारपीट के डर के कारण मैं अपने घर भी नहीं जा पा रहा हूँ तथा अपनी बेटी व अन्य रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर रह रहा हूँ। पीड़ित की बात सुनकर पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल थानाध्यक्ष वजीरगंज को पीड़ित के प्रकरण को संवेदनशीलता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने तथा पीड़ित को पुनर्वासित कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर थानाध्यक्ष वजीरगंज ने पीड़ित श्याम बिहारी के प्रकरण में गहराई से जांच की तथा प्राप्त चिकित्सीय दस्तावेजों के आधार पर उसके पुत्र अमरसिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। साथ ही पीड़ित श्याम बिहारी को उसके घर में पुनर्वासित कराया है। अपने घर में पुनर्वासित होने व त्वरित न्याय मिलने पर पीड़ित श्यामबिहारी ने पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा को सहृदय धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *