Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खस्ताहाल सड़क से लोगों को मिला निदान। डिप्टी सीएम के फटकार से सड़क निर्माण कार्य हुआ चालू।

खस्ताहाल सड़क से लोगों को मिला निदान। डिप्टी सीएम के फटकार से सड़क निर्माण कार्य हुआ चालू।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा । मनकापुर तहसील के अंतर्गत विद्यानगर न्याय पंचायत में स्थित हनुमान मंदिर से होते हुए लगफग दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण हुआ चालू हो गया।
बताया जाता है कि बीते 4 दिसंबर को कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के माता जी के निधन हो गया था सचिव के माता जी के निधन के बाद महासचिव के घर पर दिग्गज नेताओं मंत्रियों का आना-जाना लगा रहा इस खस्ताहाल सड़क से होते हुए गुजरने के बाद नेताओं ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई वहीं इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आदेश पर आनन-फानन में विद्या नगर से होते हुए ककरहवा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य चालू हो गया ।
बदहाल सड़क से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया था।
विकास खंड मनकापुर के अंतर्गत कहोबा से होते हुए मोतीगंज के विद्यानगर कस्बे से बक्तोरीपुरुवा, पचींसौ, रामपुर, पंडित पुरवा,ककरहवा को जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि,लगभग 10 वर्ष पूर्व इस सड़क पर निर्माण कार्य हुआ था लेकिन कुछ ही दिनों बाद सड़क खंडहरों में तब्दील हो गई थी लेकिन अब इस सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो जाने से हम लोगों को काफी खुशी है। भाजपा प्राणित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने बताया कि माताजी के निधन के बाद घर पर लोगों का आना जाना लगा था इस खस्ताहाल सड़क पर आने जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जी से कहा गया तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फटकार लगाई और सड़क के मरम्मत और निर्माण के लिए तुरंत आदेश कर दिया और सड़क निर्माण कार्य चालू हो गया लोगों में और गांव वालों में सड़क निर्माण कार्य चालू होने से काफी खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *