Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज के मार्गदर्शन में शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न।

खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज के मार्गदर्शन में शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न।

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा | बृहस्पतिवार को न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय करनीपुर ,वि.ख. वजीरगंज में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता माधव राम शुक्ला ने की।बैठक में ए आर पी धीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, अशोक मोर्या , और घनश्याम मोर्या उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज ममता सिंह उपस्थित रहीं।बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, और सरस्वती बंदना से हुआ तत्पश्यात सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ किया ,तदुपरांत ए आर पी धीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, द्वारा मिशन प्रेरणा , ई-पाठशाला, रीड एलांग व दीक्षा एप डाउनलोड, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका आदि पर वृहद चर्चा- परिचर्चा किया गया।इसके बाद ए आर पी अशोक मोर्या और धनश्याम मोर्या द्वारा प्रेरणा लक्ष्य पूरा करने हेतु विद्यालय कार्य योजना ,सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय भौतिक परिवेश, मोहल्ला कक्षाओं का संचालन आदि पर वृहद चर्चा परिचर्चा किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ममता सिंह ने कहा कि कोराना महामारी के कारण प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने का समय एक वर्ष बढ़ा दिया गया है।सभी शिक्षक पूरी निष्ठा और लगन से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाए। हमें समय से पूर्व ही अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक के रूप में नामांकित करना है जिसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।बैठक में प्राथमिक विद्यालय भगोहर द्वितीय की प्रधानाध्यापिका अर्चना तिवारी ने अपनी बनाई गई शिक्षण योजना और गतिविधि रजिस्टर का प्रस्तुतिकरण किया। सभी शिक्षकों द्वारा अर्चना जी के कार्य की भुरी भूरी प्रशंसा की गई। प्रदर्शन के बाद उन्होंने बताया कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षक एक टीम भावना से कार्य करें, ई पाठशाला और मोहल्ला पाठशाला का संचालन करें। बैठक में माधव राम शुक्ला,देवी प्रसाद मौर्य, संजय गुप्ता आदि शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपने विद्यालय में किए गए नवाचारों से सभी शिक्षकों को अवगत कराया।बैठक में मिशन प्रेरणा के तहत विकसित तीनों मॉड्यूल, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका और सहज पुस्तिका के उपयोग पर चर्चा की गई और मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई गई।बैठक के अंत में सभी शिक्षक संकुल ने अपना डी सी एफ भरकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया।बैठक में सुनील कुमार,सुमनलता , दीप्ति मिश्रा,प्रभा कुमारी,सुंदरपाल,अवनीश चन्द मिश्र,प्रिया सिंह आदि अनेक शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *