Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जर्जर हैं विसुही नदी पर बना पुल, हादसे की आशंका

जर्जर हैं विसुही नदी पर बना पुल, हादसे की आशंका

गोंडा। गुजरात के मोरबी में झूला पुल टूटने से तमाम लोगों की मौत होने जैसे हादसे का खतरा विसुही नदी पुल पर भी मंडरा रहा है। इटियाथोक कस्बा स्थित गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर ब्रिटिश शासन काल में बनाए गए विसुही नदी का पुल इतना जर्जर हो गया है कि कई जगह नीचे से दरक रहा है। ध्यान नहीं दे रहे जनप्रतिनिधि व विभागीय जिम्मेदार। विसुही नदी पर 100 साल पुराना पुल जर्जर हो चुका है और अब हाईवे पर भारी वाहनों के बढ़ते बोझ को संभालने लायक नहीं रहा।पुल इतना संकरा है कि दिन में वाहनों के लिए वनवे व्यवस्था लागू करनी पड़ती है। इससे पुल के दोनों ओर अक्सर जाम लग जाता है। कभी-कभी दिन में कई बार जाम लग जाता है। गोंडा व बलरामपुर दोनों जनपदों को जोड़ने वाले इस हाईवे पर प्रतिदिन हजारों हल्के व भारी वाहनों के साथ स्कूल बस,ट्रक,ट्रैक्टर,एंबुलेंस आदि का आवागमन रहता है।स्थानीय लोग बताते हैं कि लगभग छह साल पहले सड़क को टूलेन बनाया गया लेकिन विभाग के जिम्मेदारों ने नए पुल का निर्माण कराना मुनासिब नहीं समझा।बुजुर्ग बताते हैं,कि जब यह पुल बना था,उस वक्त की तुलना में वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया है। पुल पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं और नीचे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। कस्बे के लोगों का कहना है कई बार इस पुल के नवनिर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या जस की तस आज भी बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *