Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोंडा में कुचला गया समाजवादियों का प्रदर्शन, कार्यालय में कैद हुए नेता व कार्यकर्ता

गोंडा में कुचला गया समाजवादियों का प्रदर्शन, कार्यालय में कैद हुए नेता व कार्यकर्ता

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, कानून-व्यवस्था,कोविड 19 उपकरणों के खरीद में हुए गए घोटाले व किसानो की समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन को गोंडा में कुचल दिया दिया गया, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला व सूरज सिंह की अगवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील स्तरीय प्रदर्शन व ज्ञापन के लिए जैसे ही सपा कार्यालय पर एकत्रित हुए वैसे ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मुख्य सड़क को ब्लॉक कर करवा दिया और आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी वहीं सपा कार्यालय में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं को नही निकलने दिया गया । सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यालय परिसर में ही ज्ञापन ले लिया गया ।इसी तरह जिले की 3 अन्य तहसीलों में पुलिस ने एक भी कार्यकर्ता को तहसील तक पहुँचने नही दिया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर रोजगार की मांग की । उनका कहना था कि प्रधनमंत्री ने जिस थाली को बजवाया था पूरी तरह खाली हो गया अब हमें रोजगार और खुराक चाहिए। वहीं इस मौके पर सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि ज्ञापन देने तहसील न जाने देना और एक स्थान पर कैद कर देना यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है अगर ऐसा ही रहा तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश मिलते ही डीएम,एसपी और डीआईजी का घेराव करेंगे । इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी तरह कोई टकराहट न हो इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है वहीं पुलिस ने जुलूस में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पिस्टल लिए हुए था जिसपर नगर कोतवाली पुलिस ने असलहे को जब्त कर लिया और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। 

सूरज सिंह ( सपा नेता)
महेंद्र कुमार ( अपर पुलिस अधीक्षक) इन सब के बीच सबसे एक दर्दनाक तस्वीर भी देखने को मिला जहाँ पूरी तरह से एक विकलांग व्यक्ति रोजगार और पेट को आग बुझाने के लिए प्रदर्शन करते हुए नजर आया । उसका कहना था कि उसे सरकार 3 सौ रुपये देती है जो प्रतिदिन के हिसाब से 10 रुपये होते हैं इन दस रुपये में क्या खाएं और कैसे अपना जीवन व्यतीत करें।
बाइट – प्रदीप तिवारी ( दिव्यांग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *