Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > फांसी के फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव

फांसी के फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय खास गांव में नवविवाहिता की छत के कुंडे से लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घटना से घर परिवार सहित गांव में छाया मातमी सन्नाटा परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिवार व आसपास के लोगों से घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा मृतका के मायके वालों को सूचना दी गई। मायके के सभी सदस्य दिल्ली में होने की वजह से उनके आगमन तक पुलिस ने वही रात में रुक कर शव की निगरानी की और जब बुधवार सुबह ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे तो उनकी मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोंडा भेजा। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पुत्र विकास का विवाह 6 माह पूर्व 15 जून को मुंडेरवा माफी भीवपुर निवासी राकेश की 22 वर्षीय पुत्री मंजू देवी से हुई थी मंगलवार की शाम पति पत्नी के बीच कुछ बाता कहानी हुई पति विकास अपने परिजनों के साथ खेत में काम करने चला गया और मृतका मंजू देवी अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर ली दरवाजा जब काफी देर तक नहीं खुला तो मृतका के देवर नें कई बार आवाज लगाई जवाब न मिलने पर झरोखे से देखा तो मंजू फांसी के फंदे से लटक चुकी थी। छत के झरोखे से अंदर जाकर देवर ने दरवाजा खोला तो आस-पड़ोस के लोगों ने मृतिका को फांसी के फंदे से उतारा उस समय मंजू देवी के साथ में चल रही थी। अस्पताल ले जाने का प्रयास करते वक्त महिला की मौत हो गई। परिजन रोने चिल्लाने लगे और देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण दुबे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *