Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अवैध शराब बनाने के खिलाफ अभियान व धरपकड़ जारी,,

अवैध शराब बनाने के खिलाफ अभियान व धरपकड़ जारी,,

गोंडा। गोंडा जिला अधिकारी मारकंडे शाही ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान को तेजी से जारी करने का दिया निर्देश। अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ को प्रभावी रूप से एसडीएम व सी ओ के साथ 17 थानों की पुलिस टीमें मारेंगे छापा। इस तरह से आप लोगों को बताते चलें कि इसके तहत सदर एसडीएम वीके सिंह व सी ओ लक्ष्मीकांत गौतम ने कई गांव में छापेमारी की दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा आगे आप लोगों को बताते चलें कि डीएम ने कहा कि यह लगातार अभियान जारी रहेगा कोतवाली नगर वह कोतवाली देहात क्षेत्र में एसडीएम सदर ने अवैध शराब बनाने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। इस तरह से कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राधे पुरवा तथा भट्ठा पुरवा, बंजरिया व कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम सिरोरा मोहन में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। एसडीएम सदर,सीओ सदर व आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापे मारे। इस दौरान भारी मात्रा में वाहन नष्ट कराए गए शराब व शराब की भठ्ठी बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए शराब बनाने वालों की धरपकड़ अभियान जारी है इस प्रकार से चारों तहसीलों के एसडीएम व सीओ के साथ 17 थानों की पुलिस टीमें इस अभियान में जुटी है। पुलिस 80 से अधिक गांव को सूचीबद्ध कर गोपनीय जानकारी में लगी है। इसके आगे जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही ना करने के प्रकरण को मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस व आबकारी विभाग के दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम व सी ओ के साथ छापामारी में ग्राम राधे पुरवा में लगभग 10 कुंटल लहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। राधे पुरवा के रमेश कश्यप को 14 लीटर शराब तथा सोनू को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। ग्राम भटपुरवा में छापे के दौरान एक कुंटल से अधिक लहन नष्ट कराई गई। इस प्रकार से कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सिरोरा मोहन में लगभग 10 लीटर अवैध शराब बरामद कर एफ आई आर दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *