Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इलाहाबाद बैंक शाखा के मैनेजर व कर्मचारियों, खाताधारकों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद बैंक शाखा के मैनेजर व कर्मचारियों, खाताधारकों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

प्रदीप कुमार गुप्ता
छपिया गोण्ड। इलाहाबाद बैंक कठौवा भोपतपुर शाखा के मैनेजर व कर्मचारियों के कार्यों से खफा खाताधारकों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।खाताधारकों को पिछले कई महीनों से बैंक के कार्यपणाली से दो चार होना पड़ रहा है।मसकनवा-गौराचौकी मार्ग पर भोपतपुर के पास इलाहाबाद बैंक की कठौवा शाखा संचालित हो रही है। जहाँ से कई लाखों की प्रतिदिन जमा व निकासी की जाती है।ग्राहकों का आरोप है कि बीते कई महीनों से नियमित रूप से बैंक आने के बाद भी कोई काम नहीं किया जा रहा है। जिससे उनकी जरूरतें खाते में पैसा होने के बाद भी पूरी नहीं हो पा रही हैं।बैंक पर तैनात कर्मचारी कोई न कोई बहाना बताकर उन्हें टरकाते रहते हैं। प्रदर्शन कर रहे खाताधारकों ने किसान यूनियन संघ के बैनर तले मसकनवा शाखा प्रबंधक विशाल जयसवाल को ज्ञापन सौपा।जिसमे खाताधारकों का आरोप है कि किसान के अति महत्वपूर्ण सरकारी योजना किसान क्रेडिट पर 10 प्रतिशत कमीशन का मांग किया जाता है,समय से खाता न खुलने से छात्र छात्राएं छात्रवृति से वंचित रह जाते हैं,समय से केवाईसी फार्म अपलोड न करने के वजह से आम खाताधारकों को परेशान किया जा रहा है,शाखा प्रबंधक काम के समय मोबाइल फोन पर बात करने पर पाबंदी लगाने की मांग की है।वहीं शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिस भवन में बैंक संचालित हो रहा है वो काफी जर्जर है तथा ज्यादातर नेटवर्क फैल रहता है।जिसके कारण इसलिए खाताधारकों को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है। प्रदर्शन के दौरान शाहजाद अली,प्रकाश वर्मा, हरदेव पटेल,शिवकुमार चौधरी,अनिल कुमार,विजय कुमार,श्याम वर्मा,रवि सिंह,रियाज अहमद,सुनील चौधरी, अनूप वर्मा सहित तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *