Home > पूर्वी उ०प्र० > इग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय फतहपुर तालरतोय मे जल जमाव

इग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय फतहपुर तालरतोय मे जल जमाव

मधुबन (मऊ)-स्थानीय तहसील क्षेत्र के फतहपुर मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय फतहपुर द्वितीय को इंग्लिश मीडियम माडल स्कूल चयनित करने से आसपास के अभिभावको मे असंतोष ब्याप्त है । बता दे कि अभी हाल ही मे सरकार ने कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से प्राथमिक विद्यालय को संचालित करने का निर्णय लिया जिसके तहत शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर मण्डाव मे कुल छह प्राथमिक विद्यालयो का चयन हुआ । स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षको द्वारा अभिभावको से मिलने का क्रम जारी है ।

चूकि आई आई टी, आई आई एम, एसएससी, आदि प्रतियोगी परीक्षाओ मे अंग्रेजी के महत्व को देखते हुए अभिभावको का भी झुकाव इन अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालयो पर है । ब्लाक स्तर पर चयनित छह विद्यालयो मे से एक, इंग्लिश मीडियम माडल प्राईमरी स्कूल फतहपुर तालरतोई नंबर -2 के चारो तरफ जल जमा हुआ है । जिसके कारण बच्चो, शिक्षको, अभिभावको को आवागमन मे काफी मशक्कत करनी पड़ रही है ।अभिभावक राम लाल राजभर, अफजाल अहमद, हैदर अली, जगदीश राजभर, भोला राजभर, तौसीर अहमद आदि का कहना है कि चयनित माडल स्कूल लबे रोड नही है व आसपास के भूमि से काफी नीचे है जिससे इस बेमौसम की बारिश मे विद्यालय के चारो तरफ तथा कैम्पस मे पानी भर गया है, वही प्राथमिक विद्यालय फतहपुर प्रथम लबे सड़क है एवम् माडल इंग्लिश स्कूल हेतु उपयुक्त है, परन्तु उसका चयन नही किया गया है । प्राइवेट विद्यालयो की महंगी फीस की वजह से बच्चो को इंग्लिश मीडियम स्कूल मे न पढ़ा पाने वाले अभिभावको मे एक आस जगी है परन्तु विद्यालय का भौतिक परिवेश इसमे वाधा है ।इसको लेकर सभी अभिवावकों मे आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *