Home > पूर्वी उ०प्र० > धूं-धूकर जली दस रिहायशी झोंपड़ियां समेत गृहस्थी

धूं-धूकर जली दस रिहायशी झोंपड़ियां समेत गृहस्थी

विरेन्द्र प्रजापति

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत अंतर्गत देवरांचल स्थित खैरा देवारा में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। अगलगी की सूचना पुलिस को दी गई। जबतक अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुचता कि दस रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।P
जानकारी के अनुसार दुबारी ग्राम पंचायत के देवरांचल इलाका के खैरा देवारा निवासी रमाशंकर चौहान, श्रीराम चौहान, दीनानाथ चौहान, जयराम, रामनक्षत्र चौहान के परिजन बुधवार को किसी कार्यवस कहीं गए थे। इसी बीच दोपहर डेढ़ बजे अज्ञात कारणों से रमाशंकर की झोंपड़ी में आग पकड़ ली। यह देख ग्रामीण जब तक आग बुझाने के लिए मौके पर आते कि आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि दस रिहायशी झोंपड़ियां धूं-धूकर जल गई। सूचना पर पुलिस व अग्निशमन दस्ता आग बुझाने के लिए जब तक मौके पर पहुंचता कि तब तक पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई। अगलगी की घटना में बाइक, साइकिल, इंजन नगदी, आभूषण, राशन, कपड़ा, चारपाई समेत पूरी गृहस्थी खाक हो गई। पीड़ित परिवार के लोगों के शरीर के कपड़े के आलावा कुछ नहीं बचा है। अगलगी से भीषण ठंडी में तबाह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घटना की जानकारी लगतें ही वन मंत्री (क्षेत्र के विधायक) प्रतिनिधि व प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर कोटेदार से राशन मुहैया कराने, तहसील प्रशासन से कम्बल व सरकारी स्तर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। लेखपाल अशोक कुमार सिंह ने अगलगी में हुए नुकसान का आंकलन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *