Home > पूर्वी उ०प्र० > डाक्टरों  के ड्यूटी न करने पर महिला सीएमएस की आँखों से निकले आंसू

डाक्टरों  के ड्यूटी न करने पर महिला सीएमएस की आँखों से निकले आंसू

मऊ । प्रदेश सरकार गरीबो के स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए करोड़ो रूपये खर्च करती है फिर भी डाक्टर सरकार के मंशा पर कार्य करने को कतराते है.ऐसा ही मामला मऊ जिले के महिला जिला अस्पताल में स्थित SNCU विभाग में देखने को मिला है जहा डाक्टरों की तैनाती होने के बावजूद भी डाक्टर मरीजो के इलाज के लिए नही आते है और मरीजो को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना पड़ता है..वही बताया जाता है कि मनोज कुमार गुप्ता और एस राय दोनों डाक्टरों की ड्यूटी शिफ्टिंग तरीके से सीएमएस द्वारा लगाया गया है लेकिन दोनों डाक्टर अस्पताल में आते ही नही है और सरकार से मुफ्त में वेतन लेते रहते है..बताया जा रहा है की दोनों डाक्टरों का प्राइवेट अपस्ताल है जहा वो अपनी ड्यूटी देते है..इस बात सुचना जब महिला अस्पताल की सीएमएस को हुई तो वो दंग रह गई और मरीजो को इलाज न होने से महिला सीएमएस उदास हो गई और मिडिया के कैमरे के सामने ही उनके आँखों से आंसू छलक गये |
वि -ओ- वही महिला सीएमएस ने बताया की हमारे यहाँ तीन डाक्टर की तैनाती की गई थी जिसमे एक डाक्टर ने नही आते है और दो डाक्टर मनोज कुमार गुप्ता और एस राय की तैनाती sncu विभाग में किया गया है लेकिन दोनों डाक्टर अस्पताल नही आते है कोई मरीज आता है तो फोन करके बुलाया जाता है लें दोनों डाक्टर नही आते है ..और मजबूरन मरीजो को दुसरे अस्पताल जाना पड़ता है  इस मामले में हमने सीएमओ और डी एम को पत्र लिख दिया है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *