Home > पूर्वी उ०प्र० > कैबिनेट मंत्री ने दिखाया बच्चों के प्रति दरियादिली

कैबिनेट मंत्री ने दिखाया बच्चों के प्रति दरियादिली

बेल्थरारोड बलिया -भाजपा मे सुबे के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बेल्थरा रोड के रामलीला मैदान में अति पिछड़ा अति दलित भागीदारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों का ड्रेस यूनिफार्म में बदलवाया। जो बच्चों के अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे तो मैं उनको जेल भिजवाउगा। राशन कार्ड अनवरत बनता रहेगा 50 कोचिंग सेंटर उत्तर प्रदेश में निशुल्क जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा बच्चों के छात्रवृत्ति देने का विभाग मेरे पास है कोई छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पाने से वंचित नहीं रहेंगे दिव्यांगों का पेन्सन को ₹300 से बढाकर 500 कर दिया । उत्तर प्रदेश के बस में निशुल्क जाने की व्यवस्था पूरे भारत कर दिया । गरीबों के लिए आवास 2011 से जिसको नहीं मिला है 2022 तक पात्र व्यक्तियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा पिछड़ा अति पिछड़ा सर्व पिछड़ा की भागीदारी जितनी होगी उतनी मिलेगी ।अपनी बिरादरी के गरीब बच्चों को स्कूल जाने पर जोड़ दिए और कहा कि जो अभिभावक स्कूल नहीं भेजेगा वह जाएंगे जेल बच्चों को पढ़ा लिखा कर नौकरी में भागीदारी लाने की बात कही वही कुछ बच्चे समाज पार्टी का झंडा लेकर घूमते नजर आए कुछ बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल हुए वहीं दूसरी तरफ भारतीय समाज के नेता भाजपा की जमकर आलोचना की। इसकी अध्यक्षता अभिमन्यु राजभर व संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *