Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) ने खंड विकास अधिकारी बभनजोत को दिए छ सूत्री मांगपत्र

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) ने खंड विकास अधिकारी बभनजोत को दिए छ सूत्री मांगपत्र

खोडारे , गोंडा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर 22 से 26 अगस्त तक चल रहे देश व्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत माकपा के कामरेडों ने बुधवार को बभनजोत ब्लाक में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। प्रधानमंत्री को सम्बोधित खंड विकास अधिकारी बभनजोत प्रदीप कुमार चौधरी को दिए गये छ सूत्री मांगपत्र में मनरेगा में मजदूरों को दो सौ दिन का काम व तीन सौ रुपये मजदूरी दिये जाने,शहरी मजदूरों को मनरेगा से जोड़े जाने,यूरिया खाद की किल्लत को देखते हुये सभी सहकारी समितियों के गोदामों पर खाद की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराने,सभी मजदूरों को छ माह तक दस किलोग्राम प्रति यूनिट राशन दिये जाने,आयकर के दायरे से बाहर सभी लोगों को छ माह तक सात हजार पांच सौ रुपये आर्थिक सहायता दिये जाने,राष्ट्रीय सम्पति को बेचना बंद करने व सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने,श्रम कानूनों को समाप्त करने की साजिश को रोके जाने की मांग शामिल है।इसके पूर्व माकपा के पदाधिकारियों ने जनपद के जिला कृषि अधिकारी गोंडा,मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल व मुजेहना,इटियाथोक ब्लाक में किसानों मजदूरों की समस्याओं सहित बिद्दुत कटौती व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर मांगपत्र दिया जा चुका है।इस मौके पर माकपा के जिला सचिव कामरेड राजीव कुमार,कौशलेंद्र पांडेय,जिला कमेटी सदस्य मो मोहर्रम अली,खगेन्द्र जनवादी, आशीष सिंह, हमीदुननिशा, जानकी देवी, इंद्रपाल, श्रीराम अब्दुल गनी, मन्ने भाई,मतिउलहक, इशरार, विजय कुमार, अहसान उल्ला, अहमद रजा,डा अशोक कुमार,शकीरुल्लाह, अवधेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *