Home > पूर्वी उ०प्र० > निर्माणाधीन कर्मचारी निवास में न तो ईंटे की चुनाई सही और न बीम की सही ढलाई, नाराज हुए मंडलायुक्त-

निर्माणाधीन कर्मचारी निवास में न तो ईंटे की चुनाई सही और न बीम की सही ढलाई, नाराज हुए मंडलायुक्त-

रिपोर्टर



बलरामपुर। नोडल अधिकारी व मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय व यूपीपीसीएल द्वारा निर्मित कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया गया। जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा दवा भंडार कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, रोगी सहायता केंद्र कक्ष व महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया। महिला वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सीएमएस को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया । नोडल अधिकारी द्वारा महिला वार्ड में भर्ती महिलाओं से उनका हालचाल लिया गया व अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई, किसी प्रकार कि अवैध पैसा तो नहीं मांगा जा रहा है यह भी पूछा गया। नोडल अधिकारी द्वारा एसएनसीयू व ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया गया। इस आवास का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी आवास में ईट की चुनाई सही न किए जाने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई व बीम की ढलाई भी सही न होने पर नाराजगी जताते हुए संबन्धित जेई को फटकार लगाई व उपस्थित टेक्निकल टीम को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा निर्मित कर्मचारी आवास में हो रहे प्लास्टर के मसाला के जांच हेतु टेक्निकल टीम को निर्देश दिया गया।
इस दौरान सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, सीएमएस महिला अस्पताल पी0के0 मिश्र व अन्य संबन्धित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *