Home > पूर्वी उ०प्र० > डीएफओ की अध्यछता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक-

डीएफओ की अध्यछता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक-

रिपोर्टर

बलरामपुर। जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएफओ रजनीकान्त मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वन विभाग के नामित सदस्य व अन्य विभाग के मुखिया को वृक्षारोपण की सुरक्षा संबन्धित बैठक कराई गई, इसमें सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान डीएफओ ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। यदि पर्यावरण को न बचाया गया तो आने वाले समय में इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगें। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वे कम-कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाये।
बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन एवं जलशक्ति मिशन के कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशासी अधिकारी, बलरामपुर, तुलसीपुर, पचपेड़वा एवं उतरौला को निर्देशित किया गया कि साॅलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, कन्स्ट्रक्शन एवं डिमाॅलिशन वेस्ट डिस्पोजल पर कार्ययोजना तैयार कर कार्य करें। इसके साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल पर भी चर्चा की गयी। ई-वेस्ट प्रबन्धन हेतु जनपद में प्रस्तावित कार्ययोजना व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा ऑनलाइन यू0पी0ई0सी0पी0 पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कराये जाने की समीक्षा की गयी।
बैठक में समिति के सदस्य प्रोफेसर नागेन्द्र सिंह, अंबकेश्वर मिश्रा एडवोकेट, अपर सीएमओ डा0 कमाल अशरफ, सीओ सदर कर्मवीर सिंह, डीएसटीओ संजीव कुमार, जल निगम मनोज कुमार सिंह, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, बीएसए हरिहर प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अशोक कुमार, सप्लाई इंसपेक्टर इन्द्रभान व अन्य अधिकारीगण/सदस्य मौजूद रहे।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *