Home > अपराध समाचार > कोतवाली पुलिस की कार्यवाई , गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की कार्यवाई , गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

अमित पांडेय
सिंगरौली/बैढ़न | सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी नगर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी व उनकी टीम ने चुनाव व आदर्श आचार संहिता के पालन में लगातार की जा रही वाहन चेकिंग और मादक पदार्थों की अवैध रोकथाम के चलते पाँच किलो गांजा के बाद लगातार दूसरे दिन दो किलो गांजे के साथ आरोपी कन्हैया सिंह पिता स्व. दशरथ सिंह निवासी खुटार को गिरफ्तार किया हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बनारस की बस से एक व्यक्ति गांजा लेकर आ रहा है, जिस पर कोतवाली प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर घेराबंदी कर तलाशी के दौरान खुटार निवासी कन्हैया सिंह को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध कोतवाली बैढ़न में अपराध क्रमांक 750/18 धारा 8 (20) बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ सात किलो गांजा, आठ सौ लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की जा चुकी हैं। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाई में एसआई विजय पुष्पकर, आरक्षक दिलीप धाकड़, पुष्कर पोरवाल, अवधेश पटेल, रामनाथ सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *