Home > अवध क्षेत्र > वाहन से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की अहम भूमिका होती है

वाहन से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की अहम भूमिका होती है

अवध की आवाज गुड्डू मिश्रा

उन्नाव। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी दुर्घटनाओं को रोक पाना मुश्किल हो जाता है।
पुलिस वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी बड़े स्तर पर कर ती है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इस वर्ष पुलिस ने काफी चालान काटे हैं फिर भी कानपुर राजमार्ग पर यूपीएसआईडीसी अचलगंज उन्नाव से सदर कोतवाली उन्नाव नरी तिराहे तक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रांग साइड वाहनों का चलना क्यों नहीं हुआ बंद।
पुलिस विभाग लगातार वाहनों की चैकिंग करता है संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है सूत्रों की माने तो अचलगंज थाना क्षेत्र यूपीएसआई डीसी के सामने मवेशियों के लदे ओवरलोड ट्रक डिवाइडर फदाकर फैक्ट्री एरिया जाते देखा जाता है वहीं पर 112 खड़ी रहती है जैसे ही भैंस की गाड़ी 112 क्रॉस करती है पता नहीं क्या तैनात सिपाही जमीन में कुछ देखने लगते हैं।
क्षेत्र में है चर्चा वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है यातायात नियमों का पालन किया जाए यूपीएसआईडीसी बंथर मोड़ से सदर कोतवाली क्षेत्र नरी तिराहे तक रॉन्ग साइड वाहनों को चलने से रोका जाए जिससे जाम और एक्सीडेंट से निजात मिल सके।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *