Home > अवध क्षेत्र > वैक्सीन हमारे देश की बड़ी उपलब्धि : जिलाधिकारी फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा टीका, जिलाधिकारी ने लगवाया टीका

वैक्सीन हमारे देश की बड़ी उपलब्धि : जिलाधिकारी फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा टीका, जिलाधिकारी ने लगवाया टीका

उन्नाव। आज जनपद में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का सत्र आयोजित किया गया था | जिसमें हमारे सभी अधिकारियों और मैनें भी वैक्सीन लगवाया है | हम आधे घंटे ओब्सेर्वेशन रूम में थे | कहीं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुयी है | निश्चित रूप से यह वैक्सीन हमारे देश की बहुत बड़ी उपलधि है और यह सभी के लिए बहुत उपयोगी है | सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए | यह बातें जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगाने के बाद कहीं | उन्हें जिला अस्पताल में टीका लगा और टीका लगने के बाद मख्य चिकित्सा अधिकारी(सी एमओ) कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने उन्हें टीकाकरण कार्ड दिया |
इस मौके पर सीएमओ ने कहा – जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ,अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक राकेश गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल ,उप जिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला, पुरवा उप जिला अधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया आदि ने जिला अस्पताल में कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाई ।
उन्होंने कहा – कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है | कल मैनें भी लगवाया था मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ | सभी को बेफिक्र होकर टीका लगवाना चाहिए | कुछ बातें ध्यान देने वाली हैं – जैसे टीका लगवाने से पूर्व यदि एलर्जी, बुखार, रक्त बहने या रक्त पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं, तो संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दें। साथ ही गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं को भी टीका लेने से पहले स्वास्थ्य अधिकारी को पूरी जानकारी देनी चाहिए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने बताया- आज 15 सत्रों पर 1343 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य था | जिसके सापेक्ष 1316 को टीका लगा | छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स को 11,12 और 18 फरवरी को टीका लगाया जायेगा |
सीरम इंस्टीट्यूट की फैक्टशीट के अनुसार कोविशील्ड टीका 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है। यह टीका उन लोगों को नहीं लगना है जिन्हें पहली खुराक के बाद गंभीर रूप से एलर्जी हुई हो। इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लें। कोविशील्ड से जुड़े प्रतिकूल प्रभाओं को लेकर सामान्य तौर पर तबीयत न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ो या मांसपेशियों में दर्द की शिकायत आम हो सकती है। वैक्सीन लगने के बाद कुछ घंटों में यदि कोई साइड इफेक्ट दिखता है तो इस बारे में वैक्सीन लगाने वाले को या टोल फ्री नंबर 104 या 1075 पर तत्काल जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *