Home > अवध क्षेत्र > 13 कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर घर घर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी

13 कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर घर घर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी

उन्नाव। ब्लाक हिलौली के ग्राम बछौरा में आर टी पी सी आर जांच में 13 कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर घर घर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार।साथ में जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव, हिलौली प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार यादव। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को एंबुलेंस से सरस्वती मेडिकल कॉलेज भिजवाया ।
गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय बछौरा व मंदिर के पास दो टीमों को लगाकर लोगों की सैंपलिंग कराई गई । सैंपलिंग कार्य में संजय यादव, अखिलेश सिंह फार्मासिस्ट, अल्ताफ एलटी ,राधेश्याम जिला मुख्यालय की टीम तथा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली की टीम अनिल कुमार एलटी, सौरभ श्रीवास्तव ऑप्टोमेट्रिस्ट, सतीश कुमार एमपीडब्ल्यू ,डॉ आनंद चिकित्सा अधिकारी ,बी सी पी एम आदि ने सैंपलिंग कार्य किया।
गांव में आशा संगिनी , कांति, आशा कार्यकर्ता रोली, उषा ,देश देवी लोगों का सैंपल कराने में सहयोग कर रही थी।निरीक्षण के समय तक 162 लोगों की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में सैनिटाइजेशन व बैरिकेडिंग कार्य के लिए खंड विकास अधिकारी को तत्काल अवगत कराते हुए कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *