Home > अवध क्षेत्र > राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ कानपुर हाईवे पर संपर्क सूत्रों के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र अचलगंज गंगा घाट क्षेत्र में हाईवे रोड पर ढाबो और होटल पर पटरी के बाहर रोड तक वाहन खड़े रहने से एक्सीडेंट और जाम का बनता है कारण।

राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ कानपुर हाईवे पर संपर्क सूत्रों के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र अचलगंज गंगा घाट क्षेत्र में हाईवे रोड पर ढाबो और होटल पर पटरी के बाहर रोड तक वाहन खड़े रहने से एक्सीडेंट और जाम का बनता है कारण।

उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस सूत्रों के मुताबिक सक्रियता के साथ आए दिन ढाबा संचालकों को हिदायत दे रही है की फिर भी आए दिन ढाबा के सामने पटरी के बाहर तक रोड पर तक वाहन खड़े देखे जा रहे हैं पुलिस के द्वारा हिदायत देने के बावजूद भी ढाबा संचालकों के द्वारा ध्यान न देना इस पर कई प्रश्न उठते हैं। सड़क किनारे चालक अपने वाहन रात में पटरी के बाहर रोड तक खड़ा कर देते हैं जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जिससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। जिनमें लोगों की जान भी पूर्व में बड़ी संख्या में गई है। नेशनल हाईवे रोड पर पूर्व में कई ऐसे दर्दनाक घटनाएं हुई हैं जिनको क्षेत्रीय लोग आज भी नहीं भुला पा रहे हैं। आज भी सूत्रों के मुताबिक रोड के किनारे कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर भारी वाहन खड़े देखे जाते हैं और अवैध मौरंग मंडी लगवा कर बीच रोड तक मौरंग के भारी वाहन खड़े देखे जाते हैं। जबकि संबंधित अधिकारी कई बार अवैध मौरंग मंडी को लेकर हिदायत दी सूत्रों के मुताबिक आए दिन नेशनल हाईवे रोड पर आजाद मार्ग चौराहे से लेकर शुक्लागंज की तरफ लखनऊ उन्नाव राजमार्ग पर अवैध मौरंग मंडी का संचालन कर रहे लोग खड़े करवा रहे मौरंग के ओवरलोड ट्रक रोड के पटरी के बाहर तक खड़े देखे जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक समाचार ग्रुपों में कई बार खबर को प्रकाशित किया गया है खबर को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने कई बार कड़ाई से अवैध मौरंग मंडी संचालकों को हिदायत दी है और बराबर संबंधित अधिकारी रोक लग रहे हैं फिर भी आए दिन सुबह अवैध मौरंग मंडी आजाद मार्ग से शुक्लागंज रोड पर लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *