Home > अवध क्षेत्र > पत्रकारों के पास सार्वजनिक धारणाओं को प्रभावित करने की शक्ति है।

पत्रकारों के पास सार्वजनिक धारणाओं को प्रभावित करने की शक्ति है।

अवध की आवाज में चली खबर का हो रहा है असर
उन्नाव।  जब हम दूरस्थ और जटिल मुद्दों को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं तो सबसे पहले बिंदु यह है कि हम अपनी स्थिति पर विचार करें हम कौन हैं और हमारी पृष्ठभूमि हमारे काम को कैसे प्रभावित करती है। इसके लिए एक वास्तविक समझ की भी आवश्यकता है कि पत्रकारों के पास शक्ति है और वे इसका जिम्मेदारी से उपयोग करने की सामाजिक जिम्मेदारी निभाते है। पत्रकारों के पास सार्वजनिक धारणाओं को प्रभावित करने की शक्ति है और साथ ही वे सच बताने और यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेते हैं कि लोगों की आवाज सुनी जाए। अवध की आवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र में गहरी छानबीन विश्लेषण और व्याख्या के आधार पर विशेष रिपोर्ट भी प्रकाशित हो रही हैं। रिपोर्ट को तैयार करने के लिए किसी घटना समस्या या मुद्दे की गहरी छानबीन की जाती है उससे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को इकट्ठा किया जाता है। जनपद उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र में कई चोरी जैसी घटनाओं को लेकर समाचार के माध्यम से क्षेत्रीय जनता की आवाज उठाई जा रही है। नेशनल हाईवे रोड पर ओवरलोड भारी वाहन व अवैध मौरंग मंडी व आजाद मार्ग चौराहे से लेकर नरी तिराहे तक रॉन्ग साइड चलने की बात अवध की आवाज के पत्रकार बंधुओने अपने समाचार चैनल के माध्यम से जोर शोर से उठाई है जिस खबर का हुआ है असर संबंधित अधिकारियों ने भारी ओवरलोडिंग को लेकर जगह-जगह नियमानुसार गाड़ियों का कर रहे हैं चालान रांग साइड चलने के लिए भी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नियम अनुसार गाड़ी चालकों को दे रही है हिदायत। नेशनल हाईवे रोड पर इस बात की चर्चा है इसी तरीके से अगर अधिकारियों ने ध्यान दिया तो जाम और एक्सीडेंट बाहुल्य क्षेत्र में दुर्घटनाएं व जाम थमेगा।
पत्रकार गुड्डूमिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *