Home > अवध क्षेत्र > जनपद उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र शेखपुरनरी तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती से लोग जाम और एक्सीडेंट से राहत समझ रहे हैं

जनपद उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र शेखपुरनरी तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती से लोग जाम और एक्सीडेंट से राहत समझ रहे हैं

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र शेखपुरनरी तिराहा व अचलगंज आजाद मार्ग चौराहा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र व आए दिन जाम को लेकर रहता है चर्चा में
आजाद मार्ग चौराहे से लेकर शेखपुरनरी तिराहे तक जाम और एक्सीडेंट को लेकर अवध की आवाज के समाचार ग्रुपों में जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने लिखा खबरों को संज्ञान में लेते हुए जनपद उन्नाव के आला अधिकारियों ने नरी तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाथ कर दी है सूत्रों के मुताबिक जगह-जगह चर्चा है तिराहे पर ट्रैफिक तैनात रहने के कारण रांग साइड से बड़े भारी वाहनों का आवागमन कम हुआ है। जब से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नरी तिराहे पर हुई है तब से कुछ रांग साइड चलना बंद हुआ है। लोगों का मानना है अब जाम और एक्सीडेंट से निजात मिल सकता है। पूर्व में एक-एक दिन में एक्सीडेंट से नरी तिराहे पर एकसाथ कई लोगों की मृत्यु हुई है ठीक इसी तरीके से आजाद मार्ग चौराहे पर भी एक्सीडेंट से एक साथ कई मृत्यु हुई है पूर्व में एक्सीडेंट से एक-एक महीने में कई लोगों की मृत्यु हुई है। जो जनपद उन्नाव में चर्चा का विषय रहा है। बार-बार समाचार ग्रुपों में लिखने से अधिकारियों ने लिया संज्ञान में सूत्रों के मुताबिक मौरंग के भारी ओवरलोड वाहनों को ढाबों के पटरी के बाहर तक न खड़े होने दिया जाए तो लोगों क यह मानना है पूर्ण रूप से एक्सीडेंट जाम से निजात मिल जाएगा। हमारे जनपद उन्नाव के सभी सम्मानित पत्रकार बंधु कई ऐसीखबरों को चाहे चोरी से अवैध खनन हो चाहे ऑनलाइन सट्टा या बुक हो चाहे काले तेल से बने बर्गर पकौड़ी समोसा व जलेबी, चाहे अवैध जमीनों पर कब्जा हो चाहे बिना परमिशन लग रही हो अवैध मौरंग मंडी ,इन सब खबरों को पत्रकार संबंधित अधिकारियों को अवगत करा रहे है। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में है चर्चा क्या जिम्मेदारो को नहीं पता है बगैर क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों के जाने बिना नहीं हो सकता है अवैध अनैतिक गलत कार्य, क्षेत्रीय पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा करते हुए कई सराहनीय कार्य किए हैं, उसके लिए जनता पुलिस की प्रशंसा कर रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र शेखपुरनरी हाल ही में सूत्रों के मुताबिक 70000 रुपए की बकरियां चोरी हुई पूर्व में भी बकरियां चोरी हुई थी पूर्व में कई मोटरसाइकिल चोरी हुई पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है नरी, गांव में यह चर्चा है देखो पुलिस कर पाती है खुलासा की नहीं ,बकरी चोरी पर पुलिस भी सूत्रों के मुताबिक जांच कर रही है।
हर खबर पर नजर
अवध की आवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *