Home > अवध क्षेत्र > एक बार फ़िर चर्चा मे विधुत विभाग मे तैनात एस डी ओ

एक बार फ़िर चर्चा मे विधुत विभाग मे तैनात एस डी ओ

हसनगंज न्योतनी उन्नाव। उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर कनेक्शन धारक के न होने पर घर की महिलाओं से की अभद्रता बिजली विभाग के तानाशाही ब्यवहार से नगर की जनता मे आक्रोश व्याप्त है प्रदेश में योगी सरकार बिल पेमेंट ऑनलाइन जमा करवाने की नीति लाईं है
योगी सरकार अपनी पूरी ईमानदारी के लिए जानी जाती है पर हसनगंज के एसडीओ योगी सरकार की
नीति पर पानी फेरते नजर आ रहे है ।
वहीं जैसा कि ज्ञात हो बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कुछ दिनों पहले भी यही एसडीओ थे जिन्होंने नगर पंचायत रसूलाबाद मे विजलेंस टीम के साथ छापे मारी कर उपभोक्ता को बेकुफ़ बनाकर अच्छी रकम हजम की थी जबकि सभी लोग भलीभांति जानते है। मीटर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी नदारद रहते है ऐसी अवस्था मे उपभोक्ता बिल भी नही जमा कर सकता है। अगर उपभोक्ता बिल जमा भी कर दे तो उसका वास्तविक बिल नही जमा होगा। लास्ट मे उसको बेकुफ़ बनाया जाता है आपकी रीडिंग पूरी नही फ़ीड थी इसी कारण आपको बिल ज्यादा लग रहा है। ग़लती बिजली विभाग की सज़ा उपभोक्ताओं को मिलती हसनगंज मे तैनात एस डी ओ अपने पॉवर का ग़लत इस्तेमाल कर लोगो पर दबाव बनाते है
जहां सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी को खत्म करना चाहती है। वही हसनगंज में तैनात एसडीओ की तानाशाही से उपभोक्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया है ताजा मामला नगर पंचायत न्योतनी का है जहां पर उपभोक्ता के ना होने पर घर की महिलाओं से अभद्रता की जब यह बात नगर के लोगो को मालूम हुई तो लोगो मे आक्रोश उत्पन्न हो गया।

*अवध की आवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ से प्रकाशित*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
*मुख्य संवाददाता*
*गुड्डू सिंह उन्नाव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *