Home > अवध क्षेत्र > शिक्षक शायर खुश्तर रहमान खाँ 06 मई को आकाशवाणी पर करेगे काव्य पाठ

शिक्षक शायर खुश्तर रहमान खाँ 06 मई को आकाशवाणी पर करेगे काव्य पाठ

सीतापुर। पेशे से शिक्षक और विरासत के रूप में शायर व शौकिया पत्रकार रहे जनपद में शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले खुश्तर रहामन खाँ को आकाशवाणी लखनऊ से अपनी कवितायें सुनाने का एक बार फिर मौका मिला है। वे इससे पूर्व भी आकाशवाणी के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुके हैं। ईटीवी (उर्दू) पर भी श्रोताओं से उन्हें वाहवाही हासिल हुई है। मुशायरों एवं कवि सम्मेलनों के जरिये खुश्तर रहमान खाँ साहित्यिक क्षेत्र में जनपद का नाम रौशन करते रहे हैं। उल्लखनीय है कि खुश्तर रहमान खाँ जनपद की सबसे बड़ी उर्दू तंजीम बज्मे उर्दू सीतापुर के कार्यक्रम संयोजक भी हैं। वे वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय देना-परसेण्डी में कार्यरत रहकर उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामन्त्री के रूप में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व भी कर रहे है। उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन मुशायरे आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें विश्व स्तर के नामचीन शायरों ने प्रतिभाग किया है। आकाशवाणी लखनऊ से 6 मई 2022 को प्रातः 9 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित होने वाले उर्दू कार्यक्रम के तहत आयोजित शेरी नशिस्त में खुश्तर रहमान खाँ एक बार फिर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक की हैसियत से रूबरू होगे। आकाशवाणी की इस शेरी नशिस्त में रायबरेली से खलील फरीदी और खीरी से इलियास चिश्ती भी शामिल होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *