Home > अवध क्षेत्र > परम मोक्ष दायिनी है श्रीमद् भागवत कथा कथा ब्यास राजन जी महराज ।

परम मोक्ष दायिनी है श्रीमद् भागवत कथा कथा ब्यास राजन जी महराज ।

सीतापुर। तहसील क्षेत्र मिश्रिख के ग्राम महसुनिया में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संचालक एवं मुख्य यजमान हीरालाल शुक्ल द्वारा दिनांक 7 जून से सात दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया गया है । आयोजित कथा में नैमिषारण्य धाम से पधारे भागवत कथा मर्मज्ञ कथा ब्यास राजन जी महाराज अपनी अमृत मई वाणी से श्रोताओं को इस धार्मिक कथा का रसपान करा रहे है । उन्होने इस धार्मिक कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायनी है । श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते है । वह मोक्ष को प्राप्त होता है । कथा ब्यास ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है । जिसके श्रवण करने से मन को शांति मिलती है । और श्रीमद् भागवत कथा सुनने से सभी प्रकार का अहंकार नष्ट हो जाता है । मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है । उन्होने कहा कि भगवान की कथा सुनने और प्रभु का स्मरण करने से मनुष्य मोह माया से मुक्त होकर प्रभु की कृपा का पात्र बन जाता है । आयोजित कथा दिनांक 13 जून तक चलेगी । दिनांक 13 जून को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ इस धार्मिक कथा का समांपन किया जाएगा ।
(श्री प्रकाश गुप्ता )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *