Home > अवध क्षेत्र > नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों ने बिना परमीशन के गिरा दी थी तहसील की बाउंड्री डीएम की फटकार पर फिर से करा रहे निर्मित ।

नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों ने बिना परमीशन के गिरा दी थी तहसील की बाउंड्री डीएम की फटकार पर फिर से करा रहे निर्मित ।

सीतापुर। नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी और कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने तहसील चौराहा से मछरेहटा तिराहा तक 12 मीटर चौड़ी रोड बनवाने के नाम पर मनमाने तरीके से तहसील की सरकारी वाउंड्री को तोड़ दिया था । जिसपर तहसीलदार ने जिलाधिकारी से सिकायत की थी और भूमि की नाप कराकर सड़क निर्माण कराने की बात कही थी । कस्बा मिश्रित के क्षेत्रीय लेखपाल व्दारा नाप की गई । तो तहसील परिसर में सड़क की भूमि नही निकली । जिससे तहसीलदार मिश्रित ने मनमाने तरीके से तोड़ी गई सरकारी वाउंड्री को उसी जगह से निर्मित कराने का निर्देश दिया था । कार्यदाई संस्था व्दारा तहसील की तोड़ी गई वाउंड्री का निर्माण कार्य कराना प्रारम्भ कर दिया गया है । अब सवाल यह उठता है । कि नगर पालिका ने एक बार वाउंड्री तोड़ने में सरकारी धन का ब्यय किया है । और अब दूसरी बार उसी वाउंड्री को पुनः निर्मित कराने में सरकारी धन का ब्यय किया जा रहा है । आखिर इस कार्य में ब्यय की जा रही लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि किस मद में दिखाएगे आम जनता में संसय बना हुआ है ।
(श्री प्रकाश गुप्ता )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *