Home > अवध क्षेत्र > मिश्रित कोतवाली से पिस्टल का गायब लोडर क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

मिश्रित कोतवाली से पिस्टल का गायब लोडर क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

श्री प्रकाश गुप्ता

सीतापुर। मिश्रिख कोतवाली से सेवानिवृत होने के उपरांत 6 जून 22 को मृत हो चुके हेड मोहरीर रतीभान यादव से उनके जीवन काल में माल खाने का चार्ज लेते समय वर्तमान हेड मोहरीर रामबदन यादव पर गठित विभागीय जांच कमेटी ने 9 एम एम ब्लॉक पिस्टल का एक लोडर जीपी लिस्ट के अनुसार गायब होने का आरोप चस्पा किया है वहीं वर्तमान प्रभारी निरीक्षक द्वारा मामले की रिपोर्ट कोतवाली की अपराध संख्या 238 /24 पर धारा 409 में दर्ज कराई है मामला पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि मीडिया में उजागर होने के बाद जनपद के लोगों में चर्चा का विषय बन गई है ज्ञातव्य हो कि वर्तमान हेड मोहरीर रामबदन यादव द्वारा निवर्तमान एवं मृत हो चुके हेड मोहर्रिर रतीभान यादव से मिश्रिख कोतवाली के माल खाने का चार्ज लिया था जिसमें थाना और जिला मुख्यालय की जीप लिस्ट में मिलन के दौरान 9 म ब्लाक पिस्तौल का एक लीडर काम गायब होने का खुलासा हुआ जिस पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर एक चार सदस्य जांच कमेटी का गठन हुआ जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी क्षेत्राधिकार लाइंस संजीव त्यागी प्रतिशत निरीक्षक शिव बालक वर्मा उप निरीक्षक और मोर राजेश चंदेल को नामित किया गया गठित इस कमेटी ने जांच में पाया कि वर्तमान हेड मोहर्रम ने वर्तमान एवं मृत्यु हो चुके हेड मोहिं से माल खाने का चार्ज लेते समय घोर लापरवाही भारती और उपरोक्त लीडर गायब होने के बाद अपने उच्च अधिकारियों से छुपाते हुए संबंध में कोई पत्राचार तक नहीं किया जीपी लिस्ट मिलन होने पर लीडर गायब होने का खुलासा हुआ जिस पर जांच कमेटी ने पुष्टि की मोहर लगा दी मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख शैलेंद्र श्रीवास्तव को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर उनके द्वारा वर्तमान हेड मोह रीर और निवर्तमान तथा मृत हो चुके के विरुद्ध नाम जद रिपोर्ट दर्ज करा दी है प्रकरण लोगों में चर्चा का विषय बनकर रह गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *