Home > अवध क्षेत्र > महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के सीतापुर आगमन के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर में भ्रमण एवं कृषक वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया

महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के सीतापुर आगमन के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर में भ्रमण एवं कृषक वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया

सीतापुर दिनांक 18 अगस्त 2021 (सू0वि0) महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के सीतापुर आगमन के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर में भ्रमण एवं कृषक वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष अभय सिंह ने प्रतीक चिन्ह, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर के निदेशक डॉक्टर अतर सिंह ने मसाले का पौधा तथा जनपद के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं कृषि विज्ञान केंद्र के उपाध्यक्ष सशक्त सिंह ने भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा भेंट कर महामहिम महोदया का स्वागत किया। इसके पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 सुरेश सिंह ने केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पांच प्रगतिशील कृषकों, सुधा पांडे ने गौ पालन, वर्मी उत्पादन, मोटे अनाज, निमित कुमार सिंह ने मौन पालन एवं विभिन्न मौन उत्पादों, आर0 पी0 सिंह ने फलों एवं सब्जियों की खेती, उमेश चंद्र मिश्र ने औषधीय फसलों की खेती एवं आनंद कुमार कौशल ने मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन एवं मशरूम उत्पादन पर महोदया से चर्चा की। महामहिम महोदय ने अपने संबोधन में किसानों के हित में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों कि प्रशंसा करते हुए किसान भाइयों एवं बहनों से कहा आप लोग काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं लेकिन कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि से जुड़े विभागों के साथ मिलकर खेती किसानी के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है जिससे आप लोगों को यथोचित लाभ मिल सके। महोदया ने गुजरात में आम, प्याज, आलू आदि फसलों के प्रबंधन एवं निर्यात मॉडल पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर भी किसानों को अपनाकर फसलों का उचित लाभ प्राप्त करना चाहिए। महोदया ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र पर केले के पौध उत्पादन के उद्देश्य से टिशू कल्चर प्रयोगशाला स्थापित करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए जिससे यहां के किसानों को समय पर उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त पौध प्राप्त हो सके। इसी तरह की अन्य योजनाओं जैसे आम प्रसंस्करण पर काम करने की आवश्यकता है। किसानों से कहा की सभी लोगों को एफपीओ की सोच पर काम करने की आवश्यकता है जिससे सभी को उचित मूल्य मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ0 वी0 के0 सिंह ने किया। महोदया ने केन्द्र पर किसानों के उत्पादों की प्रदर्शनी के भ्रमण के दौरान सुधा पांडे, उमेश चंद्र मिश्र, हरख चंद वर्मा, निमित कुमार सिंह, बसंत लाल, नीरज कुमार मिश्रा एवं सुरजीत सिंह के स्टालों पर विभिन्न उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात केंद्र पर तकनीकी पार्क में स्थित पौधशाला इकाई, वर्मी कंपोस्ट इकाई, जीरो एनर्जी कूल चौंबर एवं यूरिया शीरा खनिज ब्लॉक इकाई का भ्रमण किया तथा अंत में महोदया ने परिसर में हरिशंकरी  (पीपल, बरगद एवं पाकड़) का रोपण भी किया। इसके उपरान्त महामहिम राज्यपाल महोदया सिधौली ब्लॉक के अम्बरपुर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित हुयीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने बच्चों की पढ़ने की टेबल, दरी आदि का वितरण भी किया एवं विद्यालय प्रांगण में आयोजित गोद भराई रस्म में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार देकर गोद भराई भी की। उन्होंने छः माह पूरा कर चुके बच्चों रितिक, वीनस आदि को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। उन्होंने कार्यक्रम में आये लाभार्थियों को बाल विकास विभाग में आपूर्तित ड्राई राशन का वितरण भी किया। उन्होंने लाभार्थियों एवं गर्भवती महिलाओं से वार्ता भी की तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं अन्य सहायता के विषय में जानकारी दी एवं उन्हें प्रेरित किया कि जिस उद्देश्य से सहायता दी जा रही है उसे अवश्य पूर्ण करें। महामहिम ने संस्थागत प्रसव के लिये भी सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान महामहिम ने परियोजना की कार्य प्रणाली की प्रशंसा भी की और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य सूचना आयुक्त किरन बाला चौधरी, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, बाल विकास परियोजना अधिकारी सिधौली रूचि वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त विद्याज्ञान स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान कटिया, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा लगाये स्टालों का निरीक्षण किया एवं बीसी सखी तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से वार्ता भी की। उन्होंने बीसी सखी को पी0ओ0एस0 मशीन का वितरण भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को सी0सी0एल0 का चेक भी वितरित किया। विद्याज्ञान विद्यालय के कांफ्रेंस हाल में 0 से 18 वर्ष की आयु वाले क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने वाली सस्थाओं विनोद बक्सी मेमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट, गॉधीनगर, सिधौली, रेडक्रास सोसाइटी, सीतापुर, राज एजुकेशनल एण्ड सोशल डवलपमेंट सो0, सीतापुर एवं संजीवन संस्था, सीतापुर के प्रतिनिधियों को महामहिम राज्यपाल महोदया ने प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद के चयनित उत्पाद दरी उद्योग के संचालकों के साथ वार्ता भी की। शिक्षा के क्षेत्र में शिव नाडर फाउंडेशन एवं विद्याज्ञान विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।इस दौरान राज्य सूचना आयुक्त किरन बाला चौधरी, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *