Home > अवध क्षेत्र > कस्बा मिश्रित और नैमिषारण्य में फैला झोलाछाप डाक्टरों का मकड़जाल , जिम्मेदार मौन ।

कस्बा मिश्रित और नैमिषारण्य में फैला झोलाछाप डाक्टरों का मकड़जाल , जिम्मेदार मौन ।

सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि से लेकर अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की तपो भूमि नैमिषारण्य तक झोला छाप चिकित्सकों व्दारा खुले आम अवैध क्लीनिकों का संचालन किया जा रहा है । इन झोला छाप चिकित्सकों ने क्षेत्र में ऐसा मकड़जाल फैला कर रखा हैं । कि उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं । प्राइवेट चिकित्सकों अपने क्लीनिक में लखनऊ , सीतापुर , दिल्ली आदि के नामचीन चिकत्सकों के नाम लिखा कर उनके नाम पर आम जनता का खून चूसने का कार्य कर रहे है । क्षेत्र की आशा बहुओं से साझा करके डिलीवरी आदि भी कराते है । सभी क्लीनिक संचालक अपने क्लीनिक में पैथालाजी लैब भी खोल रखा है । साधारण बीमारी होने पर भी जांच के नाम पर हजारों रुपए ठगने का कार्य कर रहे है । आपको बता दें कि कस्बा नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर के पास पक्की दुकानों में बिना लाइसेंस के अवैध क्लीनिक खुले आम संचालन किया जा रहा है । उसने किसी भी नाम का कोई साइन बोर्ड नही लगा रखा है । सूत्र बताते कि इस झोला छाप चिकित्सक के इलाज से कई बार हादसे भी हो चुके है । जिसकी सिकायत संत विनोवा भावे चंबलघाटी जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा व्दारा उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है । फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन झोला छाप चिकित्सकों को संरक्षण प्रदान कर रहे है । कस्बा मिश्रित में सीतापुर हरदोई रोड के पूरब पावर हाउस मिश्रित के निकट डीएसएम हास्पिटल एवं डीडीएल पैथालाजी सेन्टर व अंजली मेडिकल स्टोर खुले आम संचालित हो रहा है । लेकिन यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव उसकी जांच तक करना उचित नही समझ रहे है । कस्बा मिश्रित और नैमिषारण्य के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए झोला छाप चिकित्सकों की जांच कराकर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।
(श्री प्रकाश गुप्ता )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *