Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज महिला चिकित्सालय सीतापुर का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज महिला चिकित्सालय सीतापुर का किया औचक निरीक्षण

सीतापुर। सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज महिला चिकित्सालय सीतापुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को दिये। जिलाधिकारी महोदय ने ओ0पी0डी0, हेल्पडेस्क, जे0एस0वाई0 रूम, कैंटीन, ओ0टी0 रूम, लेबर रूम, पैथालॉजी, अल्ट्रासाउण्ड सेंटर, आयुष्मान वार्ड, सिक न्यू बार्न केयर यूनिट आदि वार्डों को देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका से चिकित्सकों की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि ओ0पी0डी0 वार्ड में महिलाओं के बैठनें हेतु उचित व्यवस्था की जाये। पुरूषों को ओ0पी0डी0 वार्ड से बाहर रखा जाये। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरण हैं, उनको रजिस्टर में अंकित करते हुये उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सभी आशाओं को उपलब्ध कराते हुये निस्तारित की जाये। जननी सुरक्षा योजना का लाभ महिलाओं को भर्ती के समय ही पासबुक व आधार कार्ड उनसे ले लिया जाये ताकि उनका इस योजना लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को परेशान न किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि होमगार्ड की मांग कर ली जाये ताकि कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये। निरीक्षण के दौरान महिलाओं को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी तथा निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता एवं पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गुणवत्ता पर लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दवाओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि दवाओं की उपलब्धता निरन्तर बनाये रखें। महिलाओं व बच्चों को दिये जाने वाले टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने पैथालॉजी का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि जांच हेतु मरीजों का ब्लड ले लिया जाये ताकि जांच के लिये किसी को बाहर न जाना पड़े। अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये गये कि आये हुये गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउण्ड किया जाये तथा पुरूष का प्रवेश अल्ट्रासाउण्ड सेंटर के अन्दर पूर्णतया निषेध रखा जाये। टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण करते हुये अभी तक किये गये टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में जो भी कमियां हैं, उनको दुरूस्त कराया जाये तथा निरन्तर साफ-सफाई की जाये। आयुष्मान वार्ड का निरीक्षण करते हुये कहा कि यहां पर बेडों की संख्या बढ़ायी जाये। सिक न्यू बार्न केयर यूनिट के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि यहां पर चिकित्सकों की उपलब्धता हमेशा बनी रहे तथा सभी आवश्यक दवाएं व उपकरण उपलब्ध रहें। निर्माणाधीन सिक न्यू बार्न केयर यूनिट का भी निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। ओ0टी0 रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका से जानकारी भी ली तथा अब तक किये गये ओ0टी0 की जानकारी लेते हुये रजिस्टर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *