Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी

सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान समिति द्वारा 53 लाभार्थियों के 1197.491 लाख के प्रोजेक्ट लागत को मंजूरी दी गयी, जिसमें 657.354 लाख का अनुदान लाभार्थियों को दिया जायेगा। चयनित प्रोजेक्ट में निजी भूमि पर तालाब निर्माण, थ्रीव्हीलर विद् आइसबाक्स, मोटरसाइकिल विद् आइसबाक्स, इन्सुलेटेड रेफ्रीजरेटर वैन, बायोफ्लाक, आर0ए0एस0, मत्स्य पूरक आहार मिल, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र एवं शीतगृह से संबंधित योजनाएं हैं। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गत वर्ष की लम्बित सब्सिडी भुगतान के लिये शासन से पत्राचार करते हुये लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि शासनादेश के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुये अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी जाये एवं उन्हें लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने योजनाआंे के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तुत किये गये एजेण्डा बिन्दुओं की एक-एक करके समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि योजना से लाभान्वित होने वाले मत्स्य पालकों का चयन विभागीय नियमों के आधार पर किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में योजनाबद्ध तरीके से मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने के लिये प्रयास किये जायें, जिससे जनपद की आवश्यकताएं तद्नुसार पूर्ण हो सकें एवं निर्यात भी किया जा सके एवं मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि हो। उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये।  सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा ए0सी0 श्रीवास्तव द्वारा जिला स्टेरिंग कमेटी का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा भारत सरकार द्वारा मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हेतु संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह, डिप्टी लीड बैंक मैनेजर प्रीति पाण्डेय, प्रगतिशील मत्स्य पालक रामरतन, उप कृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया के वैज्ञानिक डा0 डी0एस0 श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *